KKR won toss

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 का 30वा मैच कुछ देर में शुरू होने वाला है। ये मैच राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) के बीच होगा। ये मैच ब्रेबौर्न स्टेडियम ( Brabourne Stadium) में खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले केकेआर के कैप्टन श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) और आरआर के कप्तान संजू सैमसन ( Sanju Samson) टॉस के लिए मौजूद हुए। जिसमे सिक्का उछला और कोलकाता के पक्ष में गिरा. कोलकाता में जहाना एक बदलव हुआ है वही राजस्थान रॉयल्स में 3 बड़े बदलाव किये गए है.

ब्रेबौर्न स्टेडियम में मिल सकता है टॉस का साथ

ब्रेबौर्न स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम को फायदा मिल सकता है। ब्रेबौर्न स्टेडियम में अब तक के मैच में देखा गया है कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम काफी आसानी में बल्लेबाजी कर सकती हैं। हालांकि पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी और साधी शुरुआत के साथ भी जीत हासिल की जा सकती है।

श्रेयस अय्यर की टीम लगातार दो मैच हारी है

KKR vs RR

इंडियन प्रीमियर लीग में साधी और अच्छी शुरुआत के बाद श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स अपने पिछले दोनों मैच हारी हैं। जिसके बाद वो कुल छः मैच में तीन जीत और तीन हार के बाद छटवे स्थान पर है। आज केकेआर सीजन राजस्थान रॉयल्स सोमेक साथ सातवें मैच के साथ आधे मैच पूरे करने जा रही है। आज का मैच केकेआर के लिए अहम होने वाला है।

संजू सैमसन चाहेंगे जीत

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स की टीम भी इस सीजन अच्छी परफॉर्मेन वाली टीम के तौर पर नजर आ रही है। संजू सैमसन की आरआर अब तक पांच मैच में तीन जीत दर्ज कर चुकी हैं। लेकिन अपना अंतिम मैच हारकर आई है। जिसके बाद टीम जीत के साथ वापसी करना चाहेगी।

• राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन ( Rajasthan Royals Playing 11)

जॉस बटलर, देवदत्त पद्दीकार, रविचंद्रन अश्विन, संजू सैमसन ( कप्तान & विकेटकीपर), करुण नायर, सिमरन हैटमायर, रिहान पराग, ओबेड मकाय , यजुवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा

• कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन ( KKR Playing 11)

एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर ( कप्तान), शेल्डन जैक्सन ( विकेटकीपर), पैट कमिंस , आंद्रे रसल, सुनील नारायण, शिवम् मावी , उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती

ALSO READ:IPL 2022 से लगभग बाहर हो चुकी है ये टीमें, अब प्लेऑफ में पहुंचना हुआ नामुमकिन

Published on April 18, 2022 7:15 pm