YdTLBokH 1

भारत और पाकिस्तान के मैच में अब सिर्फ 5 घंटे का समय बचा हुआ है. भारत-पाकिस्तान का मैच मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर आज 1:30 बजे से शुरू होगा. इस मुक़ाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का दर्द प्रेस कॉन्फ्रेंस में छलका है. आइए जानते हैं रोहित शर्मा का दर्द क्या है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले हिटमैन

2007 में टी20 का विश्व कप शुरू हुआ. पहले ही साल भारत सबको चौंकाते हुए चैंपियन बनी. फिर 2011 में भारत ने दूसरी बार 50 ओवर का विश्व कप जीता. उसके दो साल बाद यानी 2013 में चैंपियन ट्राफी पर कब्जा किया, लेकिन 2013 के बाद भारत अभी तक कोई आईसीसी का बड़ा ख़िताब नही जीता है.

जीत के इस लंबे अंतराल पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि,

‘2013 के बाद से हमने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. भारत जैसी टीम से काफी उम्मीदें रहती हैं. इस वर्ल्ड कप ने हमें मौका दिया है कि हम इस इतिहास को बदल सकें.’

रोहित शर्मा के पास इस समय विश्व की बेहतरीन बल्लेबाजी लाइन-अप है. देखने वाली बात होगी कि रोहित शर्मा इस बल्लेबाजी का फायदा किस तरह से उठाते हैं.

ALSO READ: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, कहा-मेरे परिवार ने…

पाकिस्तानी गेंदबाजों पर क्या बोले भारतीय कप्तान

पाकिस्तान के पास शानदार गेंदबाज हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो इस समय पाकिस्तान के पास विश्व क्रिकेट की सबसे खतरनाक गेंदबाजी लाइन-अप है.

पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी जैसा अनुभवी गेंदबाज है. साथ ही उनके पास हरिस रऊफ जैसा गेंदबाज है, जो 145 प्लस की स्पीड से गेंदबाजी करता है. युवा गेंदबाजों के रूप में पाकिस्तान के पास नसीम शाह और हसनैन जैसे गेंदबाज मौजूद हैं. इस शानदार गेंदबाजी यूनिट पर बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘हम जानते हैं कि पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी बहुत अच्छी है. हमारे बल्लेबाज काफी अनुभवी हैं. यह मुकाबले और खासतौर से दर्शकों के लिए एक अच्छी स्थिति बन जाती है. हमारे लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों महत्वपूर्ण होंगे. हां, हमें फील्डिंग को भी नहीं भूलना चाहिए.’

ALSO READ: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा भारत

Published on October 23, 2022 8:02 am