ROHIT SHARMA POST TOSS

आज चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम और स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच एकदिवसीय सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच खेला जाना है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियन टीम में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की वापसी हो रही है वहीं रोहित शर्मा ने कहा भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरेगी. आइए पढ़ते हैं टाॅस के वक्त दोनों कप्तानों ने क्या कहा है.

रोहित शर्मा ने बताया उमरान मलिक को मौका न देने की वजह

टाॅस के वक्त बोलते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘हम पहले क्षेत्ररक्षण करना चाह रहे थे. अगर गेंदबाजों को कुछ भी मदद मिलेगी और हम तीन स्पिनरों के साथ खेल रहे हैं, तो उम्मीद है कि इन शुष्क परिस्थितियों में हम अपने स्पिन विकल्पों को अधिकतम कर सकते हैं. यह एक महत्वपूर्ण खेल है और निर्णायक हमेशा दिलचस्प होते हैं. हमें इस स्थिति में रखना हमेशा अच्छा होता है। हमारे लिए वापसी करना और दबाव में कुछ अच्छी क्रिकेट खेलना एक चुनौती है. उम्मीद है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ कदम आगे रख सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया अच्छी टीम है और आप हमेशा अपनी गहराई की परीक्षा ले सकते हो. हम एक ही टीम से खेल रहे हैं. हम चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलने के बारे में सोच रहे थे लेकिन यहां के हालात स्पिनरों के अनुकूल हैं इसलिए हम तीन स्पिनरों के साथ उतरेंगे.’

स्टीव स्मिथ ने बताई पहले बल्लेबाजी चुनने की वजह

टाॅस के वक्त बोलते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि,

‘हम बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. काफ़ी सूखी सतह लगती है, यहाँ काफ़ी गर्म है. इस सतह पर एक अच्छा टोटल लगाने की कोशिश करेंगे. हमने अच्छा मजा किया है और निर्णायक में यह रोमांचक होगा. हम क्रंच गेम खेलना पसंद करते हैं और यह रोमांचक है. यह सूखा है, इसलिए एश्टन एगर वापस आ गया है. डेविड वार्नर कैमरन ग्रीन के लिए आते हैं जो थोड़ा अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं, इसलिए बदलाव हैं.’

ALSO READ: बिजडन ने चुकी ICC WTC की बेस्ट प्लेइंग 11, भारत से इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका, 2 नहीं होंगे फाइनल का हिस्सा

ऐसी है प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (सी), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ALSO READ:तीसरे वनडे में Rohit Sharma इस खूंखार खिलाड़ी की कराएंगे टीम में एंट्री, दहशत में है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी