rohit sharma press

भारत आज अपना दूसरा मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलेगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जल्द ही नीदरलैंड्स के सलामी बल्लेबाज खेलने के उतरेंगे.

टॉस के वक्त क्या बोला रोहित शर्मा ने

टॉस के वक्त रोहित शर्मा ने कहा

“हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. हाँ, हमारा मनोबल बहुत ऊँचा है. इस तरह का खेल जीतना आपके आत्मविश्वास को अगले स्तर तक ले जाता है लेकिन साथ ही हम समझते हैं कि हमें शांत रहने की जरूरत है, बस टूर्नामेंट का पहला गेम और बहुत सी चीजें होनी चाहिए. हमें खुद को शांत करना होगा और इस खेल के लिए तत्पर रहना होगा. हम सुधार करते रहना चाहते हैं चाहे परिणाम कुछ भी हों, जब आप ऐसा सोच रहे होते हैं तो यह आपको हमेशा अच्छी स्थिति में रखता है.”

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि

“हमारे लिए जरूरी है कि हम उन बक्सों पर टिके रहें. धीमी गति से स्पर्श करें, मुझे लगता है कि हमने मेलबर्न में जो खेला उससे मुझे लगता है. पिच का इस्तेमाल 40 ओवर के लिए किया गया है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह थोड़ा धीमा होगा. हम ऐसे ट्रैक पर खेलने के आदी हैं. हम एक ही टीम से खेल रहे हैं.”

ALSO READ: टी20 विश्व कप खेल रहे ये 3 खिलाड़ी अगर कप्तान नहीं होते तो नहीं मिलती प्लेइंग इलेवन में जगह

क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत के तरफ से प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव देखने को नही मिला है. शायद भारत अपने जीत का लय को बरकरार रखा चाह रहा है. आइए समझते हैं क्या है दोनो टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बैस डे लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, टिम प्रिंगल, लोगन वैन बीक, शहरीज़ अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकरेन

ALSO READ: साउथ अफ्रीका के सामने रो पड़ी बांग्लादेश, अफ्रीका की इस जीत का भारत को हुआ फायदा, टीम इंडिया के सेमीफाइनल की राह हुई आसान

Published on October 27, 2022 2:43 pm