दूसरे वनडे से पहले भारत को लग सकता है बड़ा झटका, विराट कोहली की चोट पर आया नया अपडेट

भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों विराट कोहली की काफी चर्चा हैं। विराट कोहली के बल्ले से बड़े स्कोर नही लग रहे है तो क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कई दिग्गज विराट कोहली के फॉर्म के की वजह से बातचीत में लगे हैं।

लेकिन जब रोहित शर्मा से विराट कोहली पर भारत को पहला विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव के टीम से बाहर किए जाने के विषय में सवाल ऊंचा गया तब उन्होंने साफ रुख अपनाते हुए कहा कि ये सभी के साथ होता हैं बाहर के लोग क्या कहते है। इससे टीम के अंदर कोई फाई नहीं पड़ता है। जानिए क्या है पूरी बात…

कपिल देव में की थी ये टिप्पणी

कपिलदेव
कपिलदेव

कपिल में हाल में विराट कोहली के रन ना बना पाने को लेकर कहा था कि अगर वो प्रदर्शन नहीं कर पा रहें हैं तो युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। कपिल देव ने कहा,

“अगर वह (विराट) प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो आप इन लड़कों (दीपक हुड्डा जैसे युवा) को बाहर नहीं रख सकते। विराट को यह सोचने की जरूरत है कि हां एक समय मैं बड़ा खिलाड़ी था, लेकिन मुझे उस नंबर 1 खिलाड़ी की तरह फिर से खेलने की जरूरत है। यह टीम के लिए समस्या है, यह कोई बुरी समस्या नहीं है”।

Also Read : IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव का शतक गया बेकार, रोहित शर्मा की एक छोटी सी गलती की वजह से गंवाया जीता हुआ मैच

रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब

IND vs ENG: 'उसको जबसे मैंने टीम में शामिल किया और भी घातक हो गया है', ट्रॉफी जीतने पर बोले कप्तान रोहित शर्मा

भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज जीतने के बाद जब रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तब उनसे ठीक इसी बयान को लेकर सवाल पूछा गया जिसपर रोहित शर्मा ने कहा,

“लोगों को पता नहीं होता टीम के अंदर क्या चल रहा है? लेकिन हम लोग जो टीम के अंदर है। या फिर जो लोग टीम को चला रहे हैं वो ये बात समझते हैं उनकी इंपोर्टेंस को जानते हैं। तो मैं बाहर वालों से यही कहना चाहूंगा कि वो दे एडवाइस उनके पास वो सारे राइट है कि इसके बारे में बात करें। लेकिन हमें इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। देखिए हमारे लिए कुछ डिफिकल्ट नहीं है क्योंकि हम बाहर का कुछ सुनते नहीं हैं। एक्सपर्ट लोग मुझे पता नहीं कौन हैं? एक्सपर्ट क्यों बोला जाता है उनको? मुझे ये नहीं समझ आता है। देखिए वो बाहर से गेम देख रहे हैं उन्हें पात नहीं हैं अंदर क्या चल रहा है। हमारा कुछ एक थॉट प्रोसेस है। टीम बनाते हैं हुक लोग। उसके पीछे काफी चर्चा होती है। अंक पीछे काफी थिंकिंग होती है। लड़कों को बैक किया जाता है, लड़कों को मौका दिया जाता है। ये सभी चीजें बाहर पता नहीं चलती है। इसलिए मैं बाहर क्या हो रहा है वो ज्यादा जरूरी नहीं है। अंदर क्या हो रहा है ये हमारे लिए ज्यादा जरूरी है”।

फॉर्म उतार चढाव सभी के साथ होता है पर सालों तक खिलाड़ी ने जो किया उसे नजर अंदाज नहीं कर सकतें हैं

IND vs ENG: हार्दिक पांड्या के करतूत के बाद रोहित शर्मा ने दिखाई उनकी असली जगह, दूसरे टी20 हिटमैन को ही दी थी गाली

रोहित शर्मा ने आगे कहा,

” अगर आप फॉर्म की बात करते हो तो फॉर्म ऊपर नीचे सभी का होता है। प्लेयर का जो क्वालिटी है वो कभी खराब नहीं होता है। ये हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि जब आप इसे कॉमेंट करते हैं, ऐसे कॉमेंट्स बाहर निकलते हैं ये चीज ध्यान में रखना चाहिए कि प्लेयर का क्वालिटी कभी खराब नहीं होता है। इस क्वालिटी को देखकर प्लेयर को बैक किया जाता है। ये मेरे साथ हुआ है ये एक्सयूएस के साथ हुआ है। ये सभी के साफ होता है, इसमें कोई नई बात नहीं है। जब कोई प्लेयर इतने सालों से अच्छा करता आ रहा है तब एक दो सीरीज या एक आधा साल में इस चीज को अनदेखा नही करना चाहिए। उनको पूरी तरह से समझने में समय लगता है”।

Also Read : IND vs ENG: ‘उसको जबसे मैंने टीम में शामिल किया और भी घातक हो गया है’, ट्रॉफी जीतने पर बोले कप्तान रोहित शर्मा

Published on July 11, 2022 11:30 am