चोटिल केएल राहुल की जगह ये खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ करेगा ओपनिंग, बीसीसीआई ने बताया नाम!
चोटिल केएल राहुल की जगह ये खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ करेगा ओपनिंग, बीसीसीआई ने बताया नाम!

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट मैच एक जुलाई से खेला जाना है। इसके लिए भारतीय टीम (INDIAN CRICKET TEAM) पहले से ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है। इस टेस्ट के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है, इसलिए इसको लेकर क्रिकेट फैंस में भी उत्सुकता बढ़ गई है। 

टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है। रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) पहली बार विदेश में टेस्ट मैच में भारतीय टीम (INDIAN CRICKET TEAM) की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम (INDIAN CRICKET TEAM) इस बीच लगातार प्रैक्टिस कर पसीना बहा रही है। 

इस बीच टेस्ट टीम के लिए चुने गए केएल राहुल (KL RAHUL) इस सीरीज को मिस करने वाले हैं। लेकिन केएल राहुल (KL RAHUL) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा, इसको लेकर लगातार सवाल सामने आ रहे थे। 

कौन बनेगा रोहित शर्मा का जोड़ीदार

SHUBHAMAN GILL

सीरीज के बचे हुए आखिरी टेस्ट मैच के लिए पहले ओपनर तो खुद कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ही होंगे। लेकिन केएल राहुल (KL RAHUL) के न होने पर दूसरा ओपनर कौन होगा। ऐसे में इसका भी खुलासा बीसीसीआई (BCCI) द्वारा हो चुका है। अब ये पक्का हो गया है कि टीम के दूसरे ओपनर शुभमन गिल (SHUBHAMAN GILL) होंगे। 

सोमवार के दिन इंडियन किकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, ​​जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल (ROHIT SHARMA AND SHUBHAMAN GILL) प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसके साथ ही वहां कैप्शन लिखा गया है, भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल (ROHIT SHARMA AND SHUBHAMAN GILL)। यानी भारतीय मैनेजमेंट करीब-करीब ये तय कर चुका है कि सलामी जोड़ी क्या होगी।

सीरीज जीतने का सुनहरा मौका

ROHIT SHARMA

भारत और इंग्लैंड के बीच 2021 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी थी, जिसमें चार टेस्ट मैचों के बाद भारत 2-1 से आगे था। सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय खेमे में बढ़ते हुए कोविड-19 मामलों के बाद इसको रद्द करना पड़ा था। भारत के पास 2007 के बाद से पहली बार इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का यह अच्छा मौका है।

आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रीकर भारत (विकेटकीपर)।

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2022 में खतरे में विराट कोहली की जगह, ये युवा खिलाड़ी टीम इंडिया में ले सकता है नंबर 3 पर उनकी जगह

Published on June 20, 2022 9:44 pm