जतिन सप्रू ने कहा हार्दिक पांड्या होंगे भारतीय टीम के कप्तान, सुनकर रोहित शर्मा बोले- फिर जा रहा हूँ मैं
जतिन सप्रू ने कहा हार्दिक पांड्या होंगे भारतीय टीम के कप्तान, सुनकर रोहित शर्मा बोले- फिर जा रहा हूँ मैं

रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) अपने शानदार खेल अलावा अपने जवाबों के लिए जाने जाते हैं. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) हमेशा पत्रकारों को अक्सर ऐसा जवाब देते हैं, जिसे सुनकर सभी के चेहरे पर हंसी आ जाती है. रोहित शर्मा बात बोलने से पहले कम सोचते हैं और जो उनके मन में आता है वो बोल देते हैं. ये दिखाता है कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) कितने साफ दिल के इंसान है.

रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) का यही अंदाज़ हॉन्कॉन्ग के खिलाफ खेले मैच से पहले भी देखने को मिला. इस मैच में इंडिया ने 40 रनों से जीत हासिल की. मैच से पहले बात करते हुए रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने ऐसा बात कर दी, जिस पर जतिन सप्रू (JATIN SAPRU), इरफान पठान (IRFAN PATHAN) और संजय बांगर (SANJAY BANGAR) हंसने पर मजबूर हो गए.

रोहित शर्मा की इस बात पर हंसे सारे लोग

बता दें, मैच से पहेल जतिन सप्रू स्टार (JATIN SAPRU) स्पोर्ट्स पर बात करते हुए लोगों को फैंटसी टीम के बारे में बता रहे थे. जतिन सप्रू इस बारे में बात करते हुए बोले हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) को कप्तान बनाना काफी कारगर होगा. उन्होंने बताया कि फैंटसी दीवानों के लिए हार्दिक अच्छे कप्तान साबित होंगे.

इस दौरान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) इरफान पठान (IRFAN PATHAN) से कुछ बात कर रहे होते हैं और कैमरा रोहित शर्मा की तरफ घुमाया जाता है. इसके बाद जति सप्रू कहते हैं कि कैप्टन तो सिर्फ एक ही हैं.

इस बात पर रोहित शर्मा फनी अंदाज़ में कहते हैं, ‘मैं जा रहा हूं भाई.’ रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.

ALSO READ: केएल राहुल ने कर ली थी हांगकांग को जीताने की तैयारी सूर्या आए और फेर दी पानी, कहा “आप कह रहे उन्हें अगले मैच से बाहर कर देना चाहिए”

इरफान पठान ने की रोहित शर्मा की तारीफ

Irfan pathan

इस सारे वाक्ये के बाद इरफान पठान ने रोहित शर्मा की तारीफ की. उन्होंने रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा,

“वो बिल्कुल नहीं बदला है. वो बिल्कुल वैसा ही है, जैसा वो 2007 में था. अब हम 2022 पर हैं. वह एकदम शांत और मस्तमौला है.”

हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ खेले गए इस मैच में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने शानदार पारी खेली. दोनों के बल्ले से अर्धशतक निकला था.

ALSO READ: ‘क्या है ये आदमी’ सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी देख विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा से पूछा था ये सवाल