ROHIT SHARMA POST MATCH MI

रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने सैम करन के तेजतर्रार अर्धशतक की मदद से स्कोरबोर्ड पर 214 रन का विशाल स्कोर लगाया. मुंबई इंडियंस का तरफ से भी रोहित, सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन ने शानदार पारियां खेली लेकिन अपने टीम को जीता न सके. आइए पढ़ते हैं, रोहित शर्मा ने क्या कहा.

रोहित शर्मा ने बताई पंजाब किंग्स के खिलाफ हार की वजह

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स के डेथ गेंदबाजी पर कहा कि,

‘हां, थोड़ी निराशा हुई, हमने मैदान में कुछ गलतियां कीं जो हो सकती हैं, हम इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे. बस अपना सिर ऊंचा रखें, हमने तीन जीते हैं और तीन हारे हैं, इस समय काफी इवन-स्टीवंस हैं. टूर्नामेंट में काफी समय बचा है. हम नीचे नहीं देख सकते और चीजों के बारे में चिंता करना शुरू कर देते हैं. हां, हम आज शीर्ष पर नहीं आए. हमने कुछ गलतियां कीं लेकिन पीछे जाकर देखने के लिए कुछ है. (ऑन स्काई एंड ग्रीन) उन दोनों खिलाड़ियों ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे काफी खुश हूं और उन्होंने हमें अंत तक खेल में बनाए रखा. अर्शदीप ने आखिरी कुछ ओवरों में जिस तरह से गेंदबाजी की, उसका श्रेय जाता है.’

ऐसा रहा मैच

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने स्कोरबोर्ड पर 214 रन लगाया. 215 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी मुबंई इंडियंस की शुरुआत भी साधारण रही. सलामी बल्लेबाज इशान किशन सिर्फ एक रन बनाकर अर्शदीप सिंह के शिकार बन गए. लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और कैमरून ग्रीन के बीच शानदार साझेदारी हुई.

रोहित शर्मा ने 27 गेंदो में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रन बनाए और कैमरून ग्रीन ने 43 गेंदो में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 67 रनों की शानदार पारी खेली. चूंकि लक्ष्य बड़ा था तो मुंबई इंडियंस को एक और तेजतर्रार पारी की जरूरत थी जो सूर्यकुमार यादव के रूप में आई.

सूर्यकुमार ने 26 गेंदो में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली. अंतिम में टीम डेविड ने भी कुछ हाथ दिखाए और 13 गेंद में 25 रन बनाए लेकिन मुंबई इंडियंस पंजाब किंग्स के स्कोर से 13 रन दूर रह गई.

ALSO READ: लखनऊ पर मिली जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने बताया क्यों केएल राहुल की टीम को करना पड़ा हार का सामना, इस खिलाड़ी को बताया हार का जिम्मेदार