टी20 फॉर्मेट में खत्म होगा इन खिलाड़ियों का करियर! कप्तान रोहित शर्मा के इस बयान से मची सनसनी

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में एक बार फिर से अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल रोहित शर्मा ने उन खिलाड़ियों को लेकर के बात की है, जिनका T20 क्रिकेट में अब कोई काम नहीं बचा है। इतना ही नहीं इसी के साथ ही उन्होंने जिओटीवी पर अपने मन की बात रखी है साथ ही मानसिकता को ले करके भी बड़ी बात कही है।

रोहित शर्मा के बयान ने खिंचा सबका ध्यान

टीम इंडिया के नियमित कप्तान और मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी निभा रहे रोहित शर्मा ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने जिओटीवी के साथ बातचीत करते हुए कहा कि,

‘जैसा कि मैं देख रहा हूं, एंकर के लिए अब कोई भूमिका नहीं है. कभी कभार आपको ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है और फिर किसी को पारी को संवारने और अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की जरूरत है. एंकर के लिए अब कोई भूमिका नहीं है, खिलाड़ी अलग तरह से खेल रहे हैं.’

मानसिकता पर भी कहीं बड़ी बात

रोहित शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने मानसिकता को लेकर भी बड़ी बात कही है, उन्होंने कहा है कि,

‘अगर आप अपनी मानसिकता नहीं बदलते हैं, तो आप धराशायी हो जाओगे. दूसरी ओर लोग खेल के बारे में अलग तरह से सोच रहे हैं और इसे अगले स्तर पर ले जा रहे हैं.’

वह बहुत ही शक्तिशाली हिटर है

रोहित शर्मा ने अपनी तुलना कुछ बड़े दिग्गज खिलाड़ियों के साथ की जिसमें उन्होंने कहा कि,

‘मैं बस उस तरह से खेलना चाहता हूं और देखना चाहता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं. मैंने लंबे समय तक और एक निश्चित तरीके से इस प्रारूप को खेला है, लेकिन मैं अब अलग चीजें करना चाहता हूं. ऐसा करते हुए, अगर मैं आउट हो जाता हूं, तो यह वास्तव में मुझे परेशान नहीं करता है.’

ALSO READ: Team India को मिला जसप्रीत बुमराह से भी घातक गेंदबाज, अपने तूफान में बल्लेबाजों को उड़ाने में है माहिर

Exit mobile version