MI vs CSK: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद टूट गए कप्तान रोहित शर्मा, कहा- हम किसी पर उंगली नहीं उठा सकते..

MI vs CSK: आईपीएल में गुरूवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से मात दी. इस मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने अपने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए और इस मुकाबले को अपने नाम किया.

रोहित शर्मा ने बताई हार की वजह

t3ioh7ms ms

चेन्नई के खिलाफ मिली टूर्नामेंट की लगातार 7वीं हर के बाद मुंबई इस साल पहली ऐसी टीम बनी जो टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है. टीम के लगातार खराब प्रदर्शन से कप्तान बेहद निराश हुए हैं और उन्होंने मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि,

हमने अंत में अच्छी लड़ाई दिखाई. बल्लेबाजी अच्छी नहीं करने के बाद भी गेंदबाजों ने हमें पूरे मैच में बनाए रखा. हालांकि अंत में हम सभी जानते हैं कि धोनी क्या कर सकते हैं. किसी भी चीज पर उंगली उठाना मुश्किल है, लेकिन हम मैच में अच्छी शुरुआत नहीं कर रहे हैं लेकिन हम अंंत में अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब रहे, जहां पर हम गेंद से दबाव बनाने में कामयाब रहे, लेकिन अंत में धोनी और प्रिटोरियस ने हमसे मैच ​छीन लिया.”

हमने शरुआत अच्छी नहीं की

tom74olg ishan kishan bowled

इस मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शरुआत बेहद खराब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज़ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. मध्यक्रम में आकर तिलक वर्मा ने 43 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका. टीम की बल्लेबाजी को लेकर कप्तान ने कहा कि,

हम हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खुद का समर्थन करते हैं, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हमने बहुत सारे शुरुआती विकेट खो दिए, हमने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छी वापसी की, लेकिन अंत में यह पर्याप्त नहीं था. पिच अच्छी थी. हम यहां पर ज्यादा रन बना सकते थे लेकिन जैसा मैंने कहा कि हमने शुरुआत में ही कई विकेट गंवा दिए और इसके बाद फ्री होकर खेलना मुश्किल हो ही जाता है.”

ALSO READ:IPL 2022 MIvsCSK: मुंबई इंडियंस के लिए आज आखिरी मौका, रोहित शर्मा अब इन खिलाड़ियों को देंगे मौका, ऐसी होगी प्लेइंग XI

Published on April 22, 2022 8:51 am