ROHIT SHARMA WTC FINAL 2023

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी से सजी टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC FINAL) मुकाबला खेलना है। जिसके लिए भारतीय टीम इंग्लैंड भी पहुंच चुकी है और नेट सेशन में जमकर पसीना भी बहा रहे है।

हालांकि अपनी कप्तानी को बरकरार रखने के लिए रोहित शर्मा के लिए यह मुकाबला जीतना काफी ज्यादा अहम है। दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर के बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है।

रोहित शर्मा के कंधों पर टिका है पूरा दारोमदार

दरअसल भारत में आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रोपिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान जीती थी। जिसे आज पूरे 10 साल हो चुके हैं। हालांकि इस बीच विराट कोहली को भी कप्तानी सौंपी गई, लेकिन वह भी कुछ कमाल करने में नाकामयाब रहे। जिसके बाद क्रिकेट के फैंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से इस बात की उम्मीद लगा रहे हैं कि वह भारत को यह सीरीज जिताने में सफल साबित होंगे।

उम्र बन रही है सबसे बड़ा रोड़ा

दरअसल बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर बताया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में उम्र उनके लिए सबसे बड़ा रोड़ा बन रही है। 36 साल के खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट में कप्तान बना रहना काफी ज्यादा मुश्किल है ऐसे में उन्होंने कहा है कि,

“रोहित कब तक टेस्ट खेलना जारी रखेंगे, इस पर कोई चर्चा फिलहाल नहीं है।”

टेस्ट से छीन सकती है कप्तानी

इंसाइडस्पोर्ट तो दिए एक इंटरव्यू के दौरान भी चीज है अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि,

‘फिलहाल टेस्ट कप्तान खोजने की कोई जल्दी नहीं है। रोहित फिट एंड फाइन हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल का नतीजा जो भी हो, वह (रोहित) टेस्ट में भारत के कप्तान बने रहेंगे, लेकिन हां, हम अब भी निश्चित नहीं हैं कि वह कब तक टेस्ट खेलना जारी रखेंगे। इस बारे में हमारी कोई चर्चा नहीं हुई है। वनडे वर्ल्ड कप के कुछ समय बाद, हम रोहित के साथ चर्चा करेंगे।’

ALSO READ: WTC FINAL से पहले इन 4 भारतीय खिलाड़ियों ने बढ़ाई कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन, सिर्फ इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका