TEAM INDIA RAHUL TRIPATHI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज रायपुर में एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. समाचार लिखे जाने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 28 रन पर पांच विकेट था. भारतीय गेंदबाज इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे है. लेकिन इस बीच भारतीय टीम मैनेजमेंट और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने गेंदबाजी यूनिट के सबसे नायाब हीरा को भूल गए हैं.

इस खिलाड़ी को भूल गए हैं रोहित शर्मा

हम बात कर रहे है भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक की. उमरान मलिक ने श्रीलंका सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के पहले दो मैच से बाहर रखा गया है. उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 3 विकेट हासिल किए. इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में 2 विकेट चटकाए थे.

उनकी वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही थी. फिर उसके बाद उन्हें लगातार तीसरे मैच से बाहर किया है, पहले श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों मे उमरान बेंच गर्म कर रहे है.

हो सकता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में उमरान मलिक को मौका मिले, क्योंकि भारत के तरफ से मोहम्मद शामी और मोहम्मद सिराज दोनो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

भारत के सबसे तेज गेंदबाज हैं उमरान

उमरान मलिक भारत के एक वाहिद ऐसे गेंदबाज हैं जिनके पास 150 प्लस की गति है. उमरान मलिक ने कई बार अपने गति के वजह से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था.

एक मैच में उमरान मलिक ने 155 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से गेंदबाजी की थी. अभी तक उमरान मलिक ने भारत के लिए 7 वनडे मैचों में 12 विकेट हासिल किए है.

ALSO READ:Virat Kohli और सचिन तेंदुलकर में कौन है बेस्ट? ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया ये जवाब

भारतीय टीम की प्लेइंग 11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

ALSO READ: “मेरी जगह कोई और होता तो….” Team India में जगह न मिलने पर Sarfaraz Khan ने कही दिल छू लेने वाली बात

Published on January 21, 2023 4:24 pm