"इस टीम को हल्के में नहीं ले सकते"- रोजर बिन्नी ने भारत को अहम मैच से पहले चौकन्ना करते हुए दिया बड़ा बयान
"इस टीम को हल्के में नहीं ले सकते"- रोजर बिन्नी ने भारत को अहम मैच से पहले चौकन्ना करते हुए दिया बड़ा बयान

रोजर बिन्नीः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में रोजाना हमें एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस वर्ल्ड कप की सबसे खासियत यह है कि आप किसी भी टीम को कम नहीं समझ सकते कोई भी कभी भी किसी को मात देने के लिए तैयार है। भारत (INDIA) का वर्ल्ड कप अच्छा जा रहा है टीम को अपने पिछले मैच में साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन  टीम वापसी करती हुई नजर आएगी।

टी20 वर्ल्ड कप के बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (ROGER BINNY) का एक बड़ा बयान सामने आ रहा हैं। रोजर बिन्नी ने दो टीमों की जमकर तारीफ की है। साथ ही उन्होने पाकिस्तान को लेकर भी बड़ा बयान दिया हैं। आइए आपको बताते है कि उनका क्या कहना हैं-

छोटी टीमों को हल्के में नहीं ले सकते- रोजर बिन्नी

भारत टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद शानदार नजर आ रही थी। लेकिन साऊथ अफ्रीका ने भारत को वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगाने से रोक दिया है। भारत पिछले मैच में लड़ाई करती हुई नजर आयी लेकिन टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना ही पड़ा।

इस हार के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी भारतीय टीम को चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं। रोजर बिन्नी (ROGER BINNY) ने भारत को छोटी टीमों से सतर्क रहने के लिए कहा हैं। बिन्नी ने ANI से बात करते हुए कहा हैं-

“यह अच्छा हैं कि जूनियर टीमें आगे आ रही है। जिम्बाब्वे और आयरलैंड ने इस टी20 वर्ल्ड कप में यह साबित किया है। अब आप छोटी टीमों को हल्के में नहीं ले सकते हैं।  जूनियर टीमें आपको आसानी से हरा सकती है।”

ALSO READ:ICC T20 WC 2022: ग्रुप 1 की सेमीफाइनल टीम हुईं फाइनल, ये 2 टीम बनाएंगी SEMIFINAL में जगह, तो यहीं खत्म हुआ इन 4 टीमों का सफर

पाकिस्तान बाहर होगी तो मुझे खुशी होगी- रोजर बिन्नी

पाकिस्तान को अपना पहला मैच भारत से आखिरी गेंद पर हारना पड़ा जिसके बाद जिम्बाब्वे से भी टीम 1 रन से हारती हुई नजर आई। पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल की है। लेकिन अब टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन नजर आ रहा है। क्योंकि साऊथ अफ्रीका, भारत और बांग्लादेश ये इस वक्त मजूत स्थिति में हैं।

पाकिस्तान के बारे में बात करते हुए रोजर बिन्नी ने कहा कि अगर पाक बाहर होती है तो मुझे इस बात से खुशी होगी। उन्होने ANI से बातचीत के दौरन आगे बात करते हुए कहा-

“मुझे लगता हैं कि पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना सेमीफाइनल होगा। अगर ऐसा होता है तो मेरे लिए यह बड़ी खुशी की बात होगी। लेकिन क्रिकेट एक मजेदार खेल हैं आप नहीं जानते इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है।”

ALSO READ: “उसने बुमराह की कमी नहीं खलने दी” राहुल द्रविड़ हुए इस भारतीय गेंदबाज के फैन, बताया भविष्य का सुपरस्टार

Published on November 2, 2022 10:07 am