रॉबिन उथप्पा ने चुनी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम, कहा जीतना है तो इन गेंदबाजों को करना होगा टीम में शामिल
रॉबिन उथप्पा ने चुनी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम, कहा जीतना है तो इन गेंदबाजों को करना होगा टीम में शामिल

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने बड़ा बयान दिया है, जिसे सभी को सुनना चाहिए. उथप्पा ने भारत के प्लेइंग इलेवन को लेकर अपना मत प्रकट किया है. उन्होंने बल्लेबाज से लेकर गेंदबाजों तक सबके बारे में अपनी राय रखी है. उथप्पा ने कहा अगर भारत को टी20 विश्व कप जीतना है, तो टीम चयन में कुछ बातो का ध्यान देना पड़ेगा.

उथप्पा ने अपनी टीम में इन गेंदबाजों को दी जगह

उन्होंने कहा है कि,

‘यह सब इस चीज पर निर्भर रहने वाला है कि टीम कितने तेज गेंदबाजों के साथ खेलती है. क्योंकि हार्दिक पांड्या भी टीम में मौजूद हैं. मैं चाहूंगा कि बाएं हाथ का तेज गेंदबाज टीम का हिस्सा हो. क्योंकि एंगल में बदलाव से काफी अंतर पैदा होता है और अर्शदीप नई गेंद से शानदार गेंदबाजी करते हैं. मैं मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार के साथ जाना चाहूंगा. भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के बीच जंग रहेगी.’

रॉबिन ने अपने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि,

‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों का मौजूदा फॉर्म अहम भूमिका निभाने वाला है. उसके हिसाब से वह तेज गेंदबाजी लाइन-अप तैयार हो जाएगा. कौन जा रहा है प्लेइंग इलेवन में? इसके लिए तेज गेंदबाजों के लिए अगले दो अभ्यास मैचों में प्रदर्शन करना काफी अहम होगा.’

ALSO READ: भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच से पहले बाबर आजम ने दी भारत को धमकी, कहा हमारे तेज गेंदबाज…..

रॉबिन उथप्पा का करियर

अभी रॉबिन उथप्पा को आप कंमेट्ररी करते हुए देख रहे होंगे, लेकिन रॉबिन उथप्पा ने भारत को कई शानदार मैच भी जीताए हैं. रॉबिन 2007 के विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं. उन्होंन भारत के लिए 46 एकदिवसीय और 13 टी-ट्वेंटी मैच भी खेला है. आईपीएल में रॉबिन उथप्पा ने 197 मैचों में 4952 रन बनाए हैं.

ALSO READ: BCCI का अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद सौरव गांगुली को मिली नई जिम्मेदारी, अब इस भूमिका में आयेंगे नजर