पहले मैच में सचिन तेंदुलकर और जॉन्टी रोड्स होंगे आमने सामने, जानिए दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन
पहले मैच में सचिन तेंदुलकर और जॉन्टी रोड्स होंगे आमने सामने, जानिए दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ (Road Safety World Series 2022) की सुरुआत 10 सितंबर से हो रही है. यह इस सीरीज़ का दूसरा सीज़न इससे पिछले साल 2021 में इस सीरीज़ का पहला सीज़न खेला गया था, जिसमें इंडिया लीजेंड्स ने जीत दर्ज की थी.

इस सीरीज़ का पहला मुकाबला कानुपर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स और जॉन्टी रोड्स (jonty rhodes) की टीम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स आमने सामने होंगी. दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी हैं. दोनों के बीच होने वाला इस मैच में काफी उत्साह देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं क्या होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन.

दोनों टीमों में ये खिलाड़ी खेलने तय

इंडिया लीजेंड्स की तरफ से कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के अलावा युवराज सिंह (Yuvraj Singh), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और इरफान पठान (Irfan pathan) जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे.

युवराज सिंह अपने दौर के आक्रमक बल्लेबाज़ रहे चुके हैं. वहीं, हरभजन सिंह ने लोगों को अपनी गुगली से घायल किया है. इरफान पठान ज़बरदस्त ऑलरांउंडर हैं. टीम में शानदार बल्लेबाज़ी से लेकर गेंदबाज़ी  दिखाई देगी.

वहीं, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की बात करें तो इस बार टीम की कप्तानी जॉन्टी रोड्स के हाथ में दी गई है. टीम को पिछले साल सेमीफाइनल में श्रीलंका के हाथों का सामना करना पड़ा था. टीम में हेनरी डेविड्स एल्विरो पीटरसन जैसे बल्लेबाज़ मौजूद हैं.

चार शहरों में होगा पूरा टूर्नामेंट

बता दे, इस पूरे टूर्नामेंट को कुल चार शहरों में खेला जाएगा. इस रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ 2022 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें इंडिया लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स शामिल हैं.

सीरीज़ के शुरुआती मैच 10 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक कानपुर में खेले जाएंगे. इसके बाद 17 से 19 सिंतबर के बीच सभी मैच इंदौर में खेले जाएंगे. वहीं, 21 से लेकर 25 सिंतबर के बीच के सभी मैच देहरादून में होंगे. आखीर में सेमीफाइनल और फाइनल के मैच रायपुर में खेले जाएंगे.

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2022 से ठीक पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास, वर्ल्ड कप जीतने में निभा सकता था महत्वपूर्ण भूमिका

दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंडिया लीजेंड्स- सचिन तेंदुलकर (कप्तान), नमन ओझा, एस बद्रीनाथ, सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, प्रज्ञान ओझा, अभिमन्यु मिथुन, विनय कुमार, राहुल शर्मा.

साउथ अफ्रीका लीजेंड्स- हेनरी डेविड्स, एल्विरो पीटरसन, जैक्स रूडोल्फ, मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर), जोंटी रोड्स (कप्तान), लांस क्लूजनर, जोहान बोथा, वर्नोन फिलेंडर, जोहान वैन डेर वाथ, मखाया एनटिनी, गार्नेट क्रूगर.

ALSO READ: Road Saftey World Series live Streaming: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आज साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा भारत, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव

Published on September 10, 2022 2:15 pm