‘मै अपनी तारीफ नहीं कर रहा, लेकिन टीम इंडिया का बेस्ट फिनिशर बन सकता हूँ और धोनी जैसा कप्तान भी हूँ’
‘मै अपनी तारीफ नहीं कर रहा, लेकिन टीम इंडिया का बेस्ट फिनिशर बन सकता हूँ और धोनी जैसा कप्तान भी हूँ’

क्रिकेट की दुनिया में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को महान फिनिशरों में से एक माना जाता है। महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी फिनिशिंग की काबिलियत से भारत और अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स को न जाने कितने मैच जिताए हैं। 

अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी Riyan Parag भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तरह बल्लेबाजी कर धमाल मचाना चाहते हैं। हाल ही में रियान पराग ने अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। 

धोनी की तरह नम्बर 6 और 7 पर खेलना आसान नहीं

RIYAN PARAG RAJSTHAN ROYALS

रियान ने कहा कि वह आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं थे, लेकिन आने वाले समय में वह धोनी की तरह नंबर-6 और नंबर-7 बैटिंग पोजिशन पर अपना जलवा दिखाना चाहते हैं। एक यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,

“मैं काफी कुछ सीख रहा हूं नंबर-6 और नंबर-7 पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है। लोगों को लगता है कि आप बस आएं और छक्के लगाना शुरू कर दें, इस पोजिशन पर कोई तनाव नहीं होता है, लेकिन यह ऐसे काम नहीं करता है। मैंने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन जैसा कि मैं कह चुका हूं कि अभी सीखने के लिए काफी कुछ है।”

ALSO READ: IND vs SA: मैन ऑफ द मैच लेते हुए युजवेंद्र चहल ने कोच राहुल द्रविड़ को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपनी घातक गेंदबाजी का श्रेय

खुद को महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान और फिनिशर मानते हैं रियान पराग

MS DHONI AND RIYAN PARAG

20 साल के रियान पराग ने आईपीएल में 47 मैच खेलकर 522 रन बनाए हैं। आईपीएल के दौरान उन्हें सीनियर खिलाड़ियों के बीच रह कर काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। ऐसे में पराग चाहते हैं कि वह धोनी के रास्ते पर चले। उन्होंने आगे कहा,

“मैं अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर खुश हूं। मैं अपने प्रदर्शन से हालांकि ज्यादा खुश नहीं हूं। मैं नंबर-6 और नंबर-7 बैटिंग पोजिशन पर एकाधिकार चाहता हूं, ऐसा क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कोई भी नहीं कर पाया है। उनके अलावा मेरे जेहन में और किसी का नाम नहीं आता है। मैं उनके रास्ते पर चलना चाहूंगा। उम्मीद करता हूं मुझे अभी तक जो अनुभव मिला है, मैं आगे उसका इस्तेमाल कर पाऊंगा।”

ALSO READ: परिवार का पेट पालने के लिए बस ड्राइवर बन गया महेंद्र सिंह धोनी का ये दोस्त, वीरेंद्र सहवाग के साथ कर चुका है धोखा

वहीं उन्होंने अपने आप को महेंद्र सिंह धोनी की तरह कप्तान और बेस्ट फिनिशर बताते हुए कहा कि

“मैं अपनी बहुत प्रशंसा नहीं करना चाहता, लेकिन मुझे लगता है कि मैं न केवल राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्कि आने वाले वर्षों में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बन सकता हूं। मेरे पास कौशल-सेट है, मुझे ऑलराउंडर की योग्यता मिली है। हां, मुझे काम करने के लिए बहुत कुछ मिला है और मुझे लगातार बने रहना है। मुझे कई क्षेत्रों में बहुत काम करना है लेकिन मेरा दृढ़ विश्वास है कि मैं इसे राजस्थान रॉयल्स टीम और देश के लिए भी कर सकता हूं।”