RISHABH PANT AND HARSHA BHOGLE

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर हैं। जहां भारत के कुछ क्रिकेटरों का बहुत बुरा फॉर्म जारी है। इस सूची में सबसे बड़ा नाम ऋषभ पंत का है, जो इस समय बहुत ही बुरे फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के दौरे पर पांच पारियां खेली है। लेकिन वें इनमें किसी भी एक पारी में अर्धशतक नहीं लगाए हैं। ऋषभ पंत को उनके खराब फॉर्म के कारण काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है, जो कि तीसरे वनडे मैच के पहले भी देखा गया।

हर्षा भोगले के सवाल से निराश हुए ऋषभ पंत

क्रास्टचर्च में हुए तीसरे वन डे मैच के पहले कांमटेटर और क्रिकेट विशेषज्ञ हर्षा भोगले ने रिषभ पंत का इंटरव्यू लिया। जहां हर्षा भोगले ने ऋषभ पंत से सवाल पूछते हुए कहा,

‘मैंने वीरू से बहुत साल पहले ये सवाल पूछा था अब आपसे पूछ रहा हूं। ऐसा लगता था कि वाइट बॉल गेम इनकी खास बात होगी लेकिन आपका टेस्ट रिकॉर्ड सबसे अच्छा है?’

इस सवाल के जवाब में ऋषभ पंत कहते हैं,

‘सर रिकॉर्ड तो बस एक नंबर है, मेरे हिसाब से मेरा व्हाइट बॉल का रिकॉर्ड भी कोई खराब नहीं है।’

जिसपर हर्षा भोगले कहते हैं,

‘मैं खराब नहीं कह रहा हूं बस तुलना कर रहा हूं।’

ऋषभ पंत अपनी बात को पुरी करते हुए कहते हैं,

‘तुलना करना तो सर अपनी लाइफ का पार्ट ही नहीं है। अभी मैं 24-25 साल का हूं तुलना करना है तो मैं जब 30-32 साल का हो जाऊंगा तब करना आप। उससे पहले तो कोई लॉजिक नहीं है मेरे लिए।

ऋषभ पंत का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कई लोग इस वीडियो अपने अलग रिएक्शन दे रहे हैं।

ALSO READ: IND vs BAN: इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन, बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका!

टी20 में ओपनिंग बताई अपनी पंसदीदा पोजिशन

वहीं हर्षा भोगले ने इंटरव्यू में ऋषभ पंत से तीनों फ़ॉर्मंट में पसंदीदा बल्लेबाजी पोजिशन के बारे में भी पूछते हुए सवाल किया अगर आपसे पूछा जाए कि टी20, टेस्ट और वनडे में किस नंबर पर बैटिंग करना चाहोगे? इस सवाल के जवाब में ऋषभ पंत ने कहा,

‘सर टी20 में ओपनिंग चुनुंगा मैं एकदिवसीय में नंबर 4-5 चुनुंगा और टेस्ट में तो मैं खेल ही रहा हूं नंबर 5 पर अभी। अलग-अलग पोजिशन पर खेलने पर गेम प्लान बदलता है। नंबर 6-7 पर खेलना है या ओपनिंग करना है। दोनों में गेम प्लान अलग-अलग ही होता है।’

बहरहाल यह तो समय ही बताएंगे कि ऋषभ पंत को लिमिटेड ओवर में कहां और कितने मौके मिलते हैं।

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे से ठीक पहले आई बुरी खबर, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर वनडे सीरीज से हुआ बाहर