URVASHI RAUTELA

भारतीय टीम से स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत(RISHAB PANT) और उर्वशी रौतेला(URVASHI RAUTELA) के बीच एक बातों-बातों का युद्ध छिड़ा हुआ है. पहले ऋषभ पंत ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए हैशटैग का इस्तेमाल किया था ‘झूठ की भी लिमिट होती है.’

इसके बाद उर्वशी रौतेला(URVASHI RAUTELA) ने अपने इंस्टाग्राम से एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने ‘छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहिए’, मैं कोई मुन्नी नहीं जो बदनाम हो जाऊंगी डार्लिंग तेरे लिए.’ इस तरह के हैशटैग का इस्तेमाल किया था. दोनों ये लड़ाई सोशल मीडिया पर चारो तरफ फैली हुई है.

क्यों गुस्साई थी उर्वशी

उर्वशी(URVASHI RAUTELA) ने अपने एक इंटरव्यू में बात करेत हुए कहा था,

“मुझे वो बहुत खराब लगा था जब मैं अपनी स्पीच के लिए एक यूनिवर्सिटी गई हुई थी और वहां पर एक जेंटलमैन (ऋषभ पंत) का नाम चिल्लाने लगे. मुझे तब बेहद बुरा लगा था कि क्या मैने अपनी लाइफ में खुदका कुछ नहीं कमाया है, या मेरा कोई वजूद नहीं है.”

क्यों भड़के थे ऋषभ पंत

Rishab Pant

ऋषभ पंत(RISHAB PANT) ने एक इंटरव्यू देखने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ बात लिखकर शेयर की थी. पंत ने स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा था,

‘ये देखना काफी फनी लगता है कि कैसे कुछ लोग सिर्फ सुर्खियां पानें और हेडलाइन बनने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं. दुख होता है ये देखकर कि लोग नाम और फेम के लिए कितना प्यासे हैं.’

ALSO READ: महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या में कौन है बेस्ट फिनिशर, जानिए आखिरी के ओवरों में किसके बल्ले से निकले ज़्यादा छक्के

इंटरव्यू में क्या बोलीं थीं उर्वशी

उर्वशी ने अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था,

मैं ये नहीं बताउंगी कि ये आरपी कौन है. जब मैं उठी मैंने देखा 16-17 मिस्ड कॉल किए थे. बस इसलिए मैं उनकी इज़्ज़त रखने के लिए मिस्टर RP से मिलने चली गई थी. मिस्टर RP लॉबी में मेरा इंतज़ार कर रहे थे. वो मुझसे मिलना चहाते थे. 10 घंटे हो गए थे मैं इतना थकी हुई थी कि मैं उनसे मिलने की जगह शो में चली गई थीं.”

ALSO READ: सौरव गांगुली बने भारतीय टीम के कप्तान, 15 अगस्त को सहवाग, हरभजन समेत ये दिग्गज लेंगे रेस्ट ऑफ वर्ल्ड से पंगा

Published on August 13, 2022 5:02 pm