RAVI SHASTRI

इस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज चल रहा है. पहला वनडे जीतकर न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है. दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. अब परिस्थित यह है कि भारत एकदिवसीय सीरीज जीत तो नही सकता, लेकिन बराबर जरूर कर सकता है. दूसरे वनडे में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार खेल दिखाया. वह 45 रन बनाकर खेल रहे थे तभी बारिश आ गई और मैच रद्द हो गया. मैच के बाद रवि शास्त्री ने शुभमन गिल के खेल के बारे में अपनी राय रखी है.

रवि शास्त्री ने कही ये बात

दूसरा मैच रद्द होने के बाद भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने शुभमन के बारे में बोलते हुए कहा कि,

‘इस युवा बल्लेबाज में कुछ खास है. उसे खेलते हुए देखना अच्छा लगता है. उसकी बल्लेबाजी में कुछ खास है और उसके अंदर कौशल है. वह लंबे समय तक टीम में बना रहेगा. वह मेहनत करने से कभी घबराता नहीं है और उसमे सफल होने की भूख बरकरार है. इस खेल में उसका लगाव काफी है और वह जमीन से जुड़ा हुआ है.’

इसके बाद रवि शास्त्री की सह-कमेंटटेर और पूर्व महिला खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा ने कहा कि,

‘समय के साथ गिल के स्ट्राइक रेट में काफी सुधार हुआ है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी उसका औसत 70 के आसपास है. आप एक ऐसे खिलाड़ी को देखते हैं जो लगातार अपने खेल में सुधार कर रहा है.’

ALSO READ: दूसरा वनडे रद्द होने के बाद टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, पूरे विश्व में नाम हुआ रोशन

शुभमन गिल भविष्य के विराट

विराट कोहली ने एक बार शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा था कि जब मैं शुभमन के उम्र का था तब मैं उसके दस प्रतिशत भी नही था. शुभमन गिल भारत के भविष्य है. उनमे वह प्रतिभा और मानसिकता दिखती है जो उनको लंबे समय तक टीम में बनाई रखेगी.

शुभमन ने अभी तक भारत के लिए 14 एकदिवसीय मैच खेला है जिसमें उन्होंने 61 की शानदार औसत से 674 रन बनाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी शुभमन गिल ने अपने टेम्परामेंट को दिखाया था कि वह लंबे रेस के घोड़े हैं.

ALSO READ: IND vs NZ: दूसरा वनडे रद्द होने के बाद अब तीसरे वनडे में बदलेगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत

Published on November 28, 2022 12:23 pm