संन्यास के करीब आ गए हार्दिक पांड्या, इस दिन लेंगे वनडे से संन्यास, खुद पूर्व कोच रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी
संन्यास के करीब आ गए हार्दिक पांड्या, इस दिन लेंगे वनडे से संन्यास, खुद पूर्व कोच रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इन दिनों टीम इंडिया में अपनी वापसी के बाद प्रदर्शन को लेकर काफी चर्चा में है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वन डे सीरीज में हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया है। लेकिन हार्दिक पांड्या के पिछले कुछ महीने खिलाड़ी पर काफी भारी रहें थे।

हार्दिक पांड्या के इन बुरे समय में मुंबई इंडियंस ने भी पांड्या ब्रदर्स के साथ छोड़ दिया था। लेकिन अब हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में अपनी वापसी यादगार बना दी है। इसी क्रम में हार्दिक पांड्या को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया है। जानिए क्या है पूरी बात…

मुंबई इंडियंस ने छोड़ा था हार्दिक पांड्या का साथ

IND vs SA: हार्दिक पांड्या की वापसी होते इस खिलाड़ी के करियर पर मंडराया खतरा, चयनकर्ताओं के रहम पर मिला मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हाले इंग्लैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या के आईपीएल में मुंबई इंडियंस को छोड़ने के फैसले को लेकर एक बयान दिया है। रवि शास्त्री ने खुलासा किया कि आईपीएल सीजन शुरु होने से पहले हार्दिक पांड्या खुद ही को मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन न किए जाने से बहुत ही ज्यादा स्तब्ध थे।

ये फैसला खुद खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल था, क्योंकि मुंबई इंडियंस के पास ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या थे। ऐसे में मैनेजमेंट को पांच में से तीन खिलाड़ी चुनने थे। लेकिन मुंबई इंडियंस ने ऐसा नहीं किया।

मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हार्दिक पंड्या ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, तो संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने अपने खेमे जोड़ा और कप्तानी का जिम्मा भी सौंपा। रवि शास्त्री बोले कि हार्दिक पांड्या को गुजरत टाइटंस ने अपने साथ जोड़ा जहां पर उन्होंने खिलाड़ी को कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी। जिसके बाद ऑल राउंडर हार्दिक एक एक अलग ही पहलू को क्रिकेट जगत ने देखा। जब उन्हे कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी, तो बल्लेबाजी और फील्डिंग के अलावा बेहतर कप्तान भी उनके भीतर सभी ने देखा और सराहना भी की।

ALSO READ:IND vs ENG: ‘पहले मैच क्लोज कर फिर मौज करना..’ बीच मैच में पंत को समझाना पड़ा, अब हार्दिक पांड्या ने किया खुलासा

गुजरात में मोटी रकम के साथ किया था खिलाड़ी को ड्राफ्ट

गुजरात टाइटंस के फाइनल में पहुंचने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने आशीष नेहरा और टीम मैनेजमेंट को नजरअंदाज कर अपने इन 3 करीबियों को दिया पूरा श्रेय

हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ के कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा था। कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को थामने के बाद इसे गलत फैसला तक माना का रहा था। लेकिन अंत में हार्दिक पांड्या ने सभी की आलोचनाओं का जवाब दिया। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल ट्राफी जीती और 15 मैचों में 487 रन बनाए, तो 7.27 के इकॉनमी-रेट से 8 विकेट लिए। जिसके बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई और आयरलैंड के खिलाफ दो मैच की सीरीज कप्तान भी बनाया गया।

Also Read : IPL 2023 ट्रॉफी जीतने के लिए मुंबई इंडियंस ने चली बड़ी चाल, विरोधियों के अभी से छूटने लगे पसीने

Published on July 20, 2022 7:50 am