RAVI SHASTRI TEAM INDIA WTC

हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी समाप्त हुई। इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से बाजी मारी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जहां टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।

इस फाइनल मुकाबले के पहले ही कई पूर्व क्रिकेटरों ने इसको लेकर भविष्यवाणी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी की।

रवि शास्त्री न कही बड़ी बात

हाल ही में लीजेंड्स प्रीमियर लीग के दौरान एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर एक बहुत बड़ी बात कही। उनसे पूछा गया कि,

‘एशिया कप 2022 के फाइनल में भी हम नहीं पहुंचे, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली की यादगार पारी नहीं होती तो हम सेमीफाइनल तक भी नहीं जाते, टीम सिलेक्शन को लेकर काफी चर्चा हो रही है, बात होती है। कि टीम सिलेक्शन को लेकर हमसे चूक हो रही है, क्योंकि टैलेंट तो बहुत है, हमसे ज्यादा टैलेंट तो इस टाइम पर किसी के पास है ही नहीं।’

इसका जवाब देते हुए रवि शास्त्री ने कहा,

‘इसीलिए तो बोल रहा हूं, अगर जीतने शुरू किए ना, दोनों जीत सकते हैं ये आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और ये वर्ल्ड कप भी जीत सकते हैं। यह एक ऐसी टीम है, जिसके पास अच्छे अनुभव वाले भी खिलाड़ी है और जिस तरह के युवा खिलाड़ी हैं, जैसे शुभमन गिल है, ये टीम दोनों खिताब जीत सकती है और वह भी छह महीने में, अगर ऐसा हुआ तो सभी की बोलती बंद हो जाएगी।’

दो आईसीसी इवेंट में करेगी शिरकत

आपको बता दें कि इस साल भारतीय टीम को दो आईसीसी इवेंट में शिरकत करनी है। पहला इवेंट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है। जो 7 जून से लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह भारतीय टीम का दूसरा फाइनल मुकाबला होगा। इसके पहले साल 2021 में भी खेला था। लेकिन भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार मिली थी।

इसके बाद भारतीय टीम विश्व कप में शिरकत करनी है। जो इस साल भारत की ही मेजबानी में खेला जाएगा। इस विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेगी। पहली बार यह टूर्नामेंट पूरी तरह से भारत की मेजबानी में आयोजित होगा। इसके पहले साल 2011 में मेजबानी की थी। तब भारतीय टीम चैंपियन बना था। टीम उस इतिहास को दो दोहराना चाहेगी।

ALSO READ: सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन में कौन है वनडे में बेहतर बल्लेबाज, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

Published on March 24, 2023 10:04 am