RAVI SHASTRI

आज न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहला एकदिवसीय मैच खेला गया. पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. भारत मैच तो हार गया, लेकिन भारत की बल्लेबाजी शानदार रही. भारत के तरफ से शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और कप्तान शिखर धवन ने शानदार अर्धशतक जड़े.

शिखर धवन होम सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन नही कर पाए थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 77 गेंदो में 13 चौके की मदद से 72 रनों की पारी खेली. इस पारी के बाद अब भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को शिखर धवन की अहमियत पता चली है.

रवि शास्त्री ने कही ये बात

मैच के बाद अमेजन प्राइम पर बोलते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि,

‘ईमानदारी से कहूं तो स्पॉटलाइट विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ही रहती है, लेकिन अगर आप उसके वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखो तो आपको कुछ पारियां ऐसी मिलेंगी जिसमें उन्होंने टॉप टीमों के खिलाफ बड़े मुकाबले खेले हैं जो शानदार रिकॉर्ड है. ‘

रवि शास्त्री ने आगे कहा कि,

‘टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज की मौजूदगी से काफी अंतर पैदा होता है. धवन के पास वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने के सभी शॉट्स हैं. उनके पास ड्राइव, कट-पुल सबकुछ है. मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड में उनका अनुभव फायदेमंद होगा.’

ALSO READ: IND vs BAN: संजू सैमसन के बाद केरल से एक और खिलाड़ी ने मारी टीम इंडिया में धमाकेदार एंट्री….7 पारियों में जड़ चुका है 4 शतक

मैच में क्या हुआ

आज सुबह न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत के तरफ से शुभमन गिल ने 50, शिखर धवन ने 72 और श्रेयस अय्यर ने 80 रनों की पारी खेली. अंत में वाशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदो में 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और भारत के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया.

307 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने 94 और टाॅम लेथम ने 145 रनों की पारी खेली. इन दोनों की साझेदारी के मदद से न्यूजीलैंड ने यह मैच 7 विकेट जीत लिया.

ALSO READ: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Published on November 25, 2022 10:51 pm