ashwin

टी-ट्वेंटी विश्व कप के बाद भारत न्यूजीलैंड दौरे पर हैं. यहा भारत को टी-ट्वेंटी और एकदिवसीय सीरीज खेलना है. इस दौरे पर भारत ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. इस दौरे पर रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी नही हैं. ऐसे में सबसे बड़ा यही है कि नम्बर तीन पर किस खिलाड़ी को खिलाया जाए.

नम्बर तीन विराट कोहली का पोजिशन है. इसके लिए टीम मैनेजमेंट के पास दो विकल्प हैं सुर्याकुमार यादव और श्रेयस अय्यर. इस दुविधा का समाधान रवि अश्विन के पास है. आइए इस लेख में जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.

रवि अश्विन ने क्या कहा

तीसरे नम्बर पर किसको खेलना चाहिए इस पर बात करते हुए रवि अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि श्रेयस अय्यर ही नम्बर तीन पर उपयुक्त होंगे. उनका कहना है कि,

‘मैं किसी भी परिस्थिति में श्रेयस अय्यर को तीन नंबर पर देखना चाहूंगा. सूर्यकुमार के लिए चौथा स्थान लॉक है. उन्हें तीसरे पर भेजने की बात होगी, लेकिन मुझे लगता है कि अय्यर ने अपना अधिकार अर्जित किया है. इसलिए अय्यर तीन और सूर्या चार पर ठीक है.’

ALSO READ: MS Dhoni की चमचमाती Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर व्हीकल की कीमत और खासियत जानकर नहीं होगा यकीन

सुंदर को नम्बर पांच पर खिलाए

रविचंद्रन अश्विन ने इस वीडियो में आगे कहा है कि वाशिंगटन सुंदर को नम्बर पांच पर खिलाना चाहिए. अश्विन ने कहा,

‘यदि आप ऋषभ पंत को शीर्ष पर भेजते हैं, तो हमारे पास मध्य क्रम में कोई बाएं हाथ का खिलाड़ी नहीं होगा. मध्य क्रम में बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं होने के बारे में भी अत्यधिक चर्चा की जाती है. मध्य में बाएं-दाएं संयोजन टी20 में वास्तव में महत्वपूर्ण है. क्या बाएं हाथ का मध्य क्रम विकल्प उपलब्ध है? एकमात्र अन्य विकल्प बचा है वॉशिंगटन सुंदर. मुझे नहीं पता कि टीम प्रबंधन उन्हें पांच पर भेजेगा या नहीं, लेकिन अगर वह सुंदर को इस भूमिका में नहीं देखते हैं तो मुझे नहीं पता कि वह टीम में कहां फिट होगा.’

ALSO READ: टीम में KL Rahul क्यों, अनफिट खिलाड़ियों को जगह…BCCI ने चेतना शर्मा से पूछे ये सवाल और फिर दिखाया बाहर का रास्ता

Published on November 19, 2022 3:54 pm