IND vs ZIM: मैच से पहले कोच वीवीएस लक्षम्ण ने चली अचूक चाल, टीम में शामिल हुआ युवराज सिंह जैसा धातक खिलाड़ी
IND vs ZIM: मैच से पहले कोच वीवीएस लक्षम्ण ने चली अचूक चाल, टीम में शामिल हुआ युवराज सिंह जैसा धातक खिलाड़ी

IND vs ZIM: इंडिया टीम ज़िम्बाब्वे से भिड़ने वाली है. दोनों टीमों की ये भिड़ंत 18 अगस्त को होगी. दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. इस टीम के लिए चोट से उभरे केएल राहुल (KL RAHUL) को कप्तान बनाया गया है. केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

कोच ने टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल किया है, जो भारतीय टीम को युवराज सिंह जैसी बल्लेबाज़ी की याद दिलाएगा.

इस खिलाड़ी को बनाया टीम का हिस्सा

RAHUL TRIPATHI

वीवीएस लछमण ने इस ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए जिस टीम का चुनाव किया उसमें उन्होंने आईपीएल स्टार राहुल त्रिपाठी(RAHUL TRIPATHI) को शामिल किया है. 31 साल का ये बल्लेबाज़ इस सीरीज़ में इंडिया टीम की तरफ से अपना डेब्यू मैच खेल सकता है. राहुल त्रिपाठी(RAHUL TRIPATHI) को 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया गया है.

उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा बनाया जा सकता है. बता दे, राहुल त्रिपाठी(RAHUL TRIPATHI) लंबे वक़्त से इंडिया टीम में अपने डेब्यू के लिए इंतज़ार कर रहे हैं. इस बार पूरी उम्मीद की जा रही है कि वो टीम के लिए पहला मैच खेल सकते हैं.

इससे पहले भी बने थे टीम का हिस्सा

RAHUL TRIPATHI

बता दें, राहुल त्रिपाठी(RAHUL TRIPATHI) को इससे पहले भी टीम का हिस्सा बनाया जा चुका है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया था. उन्हें इससे पहले खेली गई आयरलैंड और इंग्लैंड सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन इन सीरीज़ों में उन्हें बाहर बैठकर बेंच ही गर्म करनी पड़ी थी. इस बार उन्हें वो मौका दिया जा सकता है, जिसमें वो लंबे वक़्त से तलाश कर रहे हैं.

ALSO READ:IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका, पुरे सीरीज पानी पिलाते ही आएगा नजर

आईपीएल 2022 में किया था कमाल

RAHUL TRIPATHI

बता दें राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2022 में अच्छा परफॉर्म किया था. उसके बाद से ही उन्हें टीम में शामिल किए जाने के लिए मांग उठी थी. आईपीएल 2022 में खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 414 रन बनाए थे. राहुल त्रिपाठी अब तक कुल 76 आईपीएल के मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल 1798 रन बनाए हैं.

ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), ऋुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन,शाहबाज़ अहमद , शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.

ALSO READ:भारतीय टीम का पिछले 5 सालो का शेड्यूल आया सामने, जानिए टीम इंडिया को किस देश से खेलने हैं कितने मैच