RAHUL DRAVID

राहुल द्रविड़: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में बांग्लादेश की टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बांग्लादेश की टीम ने बुधवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 5 रन से शिकस्त दी। इसके रविवार को खेले गए मुकाबले में भी भारतीय टीम को 1 विकेट से शिकस्त मिली थी। इन दोनों हार से भारतीय टीम कई कमजोरियां सामने आई है। जिनको दूर करने के बारे में टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने जिक्र किया।

राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बातें

राहुल द्रविड़ ने दूसरे वनडे मैच में मिली हार के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी उपस्थिति दर्ज की। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा,

‘हमारे नजरिए से देखें तो खेलना इतना आसान नहीं रहा है। हमारे पास पूरी टीम नहीं थी। उम्मीद करते हैं कि जनवरी से हमें घरेलू सीरीज में खेलने के लिए पूरी टीम मिल जाएगी, लेकिन यह चोटों पर निर्भर करेगा। हमें आईपीएल से पहले नौ वनडे (तीन न्यूजीलैंड, तीन श्रीलंका और तीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) खेलने हैं और उम्मीद करते हैं कि हमें इन मैचों के लिए एक स्थिर टीम मिलेगी।’

वहीं भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने आगे बोलते हुए कहा कि

‘पिछले 2 वर्षों में हम टी20 को काफी अधिक प्राथमिकता दे रहे थे, क्योंकि दो विश्व कप खेलने थे। अगले आठ-दस महीनों में हमारी प्राथमिकता वनडे क्रिकेट होगी। प्रारूपों में ढलना इतना आसान नहीं है।’

राहुल द्रविड़ ने कहा,

‘हमारे सफेद गेंद के विशेषज्ञों को कुछ आराम मिलेगा क्योंकि टेस्ट मैच खेले जाएंगे।’

ALSO READ: जिस खिलाड़ी पर लग सकती थी IPL 2023 ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली, अब वो ले सकता है अपना नाम वापिस, जानिए वजह

विश्व कप तक खेलना है कम से कम 12 वनडे मैच

वहीं आपको बता दें कि भारतीय टीम को अगले विश्वकप के पहले घर में 12 एकदिवसीय मैच खेलने है। जिसमें भारतीय आस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी टीमों से घर में भिड़ेगी। भारतीय टीम इन सीरीजों के द्वारा अपनी सारी कमियों को दूर करना चाहेगी। साथ ही विश्व कप के पहले अपने आपको पूरी तरह से तैयार करना चाहेगी।

इसके अलावा भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और अंतिम मुकाबला शानिवार को खेला जाएगा। सीरीज में लाज बचाने के लिए भारतीय टीम को यह मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा।

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार का सबसे बड़ा गुनहगार बना ये खिलाड़ी, बल्ले के साथ गेंद से भी रहा फ्लॉप