कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ ने चला मास्टर प्लान, भारत को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा विस्फोटक ओपनर
कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ ने चला मास्टर प्लान, भारत को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा विस्फोटक ओपनर

इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जानी वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज में बड़े खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ओर विराट कहोली (VIRAT KOHLI) को आराम दिया गाया है. टीम में ज़्यादातर नए और यंग खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टीम की कप्तानी केएल राहुल(KL RAHUL) के हाथ में दी गई है. जैसे-जैसे सीरीज पास आती जा रही है, वैसे वैसे टीम के बड़े खिलाड़ियों को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. इन सवालों पर चुप्पी तोड़ते हुए टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (HEAD COACH RAHUL DRAVID) ने जवाब दिया है.

राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) ने बताया कि आखिर क्यों रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) विराट कोहली (VIRAT KOHLI), जसप्रीत बुमराह (JASPREET BUMRAH) और मोहम्मद शमी (MOHAMMD SHAMI) जैसे खिलाडियों को आराम दिया गया है.

राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों के ब्रेक को लेकर दिया बड़ा बयान

Rahul Dravid

तमाम सीनियर्स खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) ने कहा,

 ‘रोहित हमारे सभी फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. यह गलत होगा कि हम सभी से हर समय उपलब्‍ध रहने की उम्‍मीद करें. हम उन्‍हें फिट और तरोताजा देखना चाहते हैं. ऐसा समय आएगा जब हम अपने बड़े खिलाड़‍ियों को आराम देंगे.’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए द्रविड़ ने कहा,

‘रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्‍तान बनाया गया है. हम अच्‍छी शुरुआत पर ध्‍यान दे रहे हैं. हम अपने टॉप-3 को जानते हैं. अगर हाई स्‍कोरिंग मैच रहा, तो हम चाहेंगे कि वो पूरे समय स्‍ट्राइक रेट बरकरार रखें. मगर कुछ रोचक मैच भी हो सकते हैं. हमारे पास टॉप-3 में क्‍वालीटी है, जो रन बना सकते हैं.’

ALSO READ: IND VS SA: ‘अच्छी परिस्थिति में नहीं मिली कप्तानी, लेकिन…’ केएल राहुल की जगह कप्तान बनने पर ऋषभ पंत ने कही ये बात

आरपी सिंह ने रोहित शर्मा के आराम पर उठाया था सवाल

RP Singh

भारतीय पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने रोहित शर्मा के आराम को लेकर सवाल किया था. उन्होंने कहा था,

‘मुझे लगता है कि उन्हें ये सीरीज खेलनी चाहिए थी. आराम करना या न करना उनका निजी विचार है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह कितनी थकान का अनुभव कर रहा है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें ब्रेक की जरूरत थी. उन्हें खेलना चाहिए था. यह एक लंबी सीरीज है और याद रखिए कि वह कप्तान भी हैं.’

ALSO READ: IND vs SA: पहले टी20 से ठीक पहले बीसीसीआई ने इस दिग्गज को दी टीम इंडिया में जगह, केकेआर को बना चूका है विजेता

Published on June 9, 2022 10:59 am