अब गरीबों के घर में भी गलने लगेगी दाल, पहले से आधी हुई कीमत, जानिए क्या रह गये हैं अब नये दाम
अब गरीबों के घर में भी गलने लगेगी दाल, पहले से आधी हुई कीमत, जानिए क्या रह गये हैं अब नये दाम

Pluses Price : इन दिनों बढ़ती महंगाई ने हर आदमी की हालत खराब कर रखी है। पेट्रोल-डीजल से लेकर एलपीजी गैस सिलेंडर तक के दाम आसमान छू रहे हैं ‌। लेकिन अगर आप लोग इस वक्त डाल खरीदना चाहते हैं तो दालो की कीमत ने राहत दे रखी है‌‌। दाल की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

आपको बता दें इस बार कर्नाटक में अगर दाल की फसलों की बात करें तो कर्नाटक में डाल की फसल काफी खराब रही है वहीं महाराष्ट्र और एमपी की फसल काफी अच्छी रही है हालांकि अभी उत्तर प्रदेश की फसल आनी बाकी है। लेकिन यहा उड़द दाल और चना की दाल में गिरावट आई है वही अरहर की दाल में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।

आइए जानते हैं इस वक्त उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दालों की कीमत क्या है किस रेट पर दाल भी किस भाव पर दाल बिक रही है।

जानिए लखनऊ में दालों की कीमत

आपको बता दें इस वक्त लखनऊ में दालों की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। लखनऊ में नई फसल की आवक से दालों की कीमत में 4 से 5 रुपए प्रति किलो पर गिरावट दर्ज की जा रही है।

आपको बता दें भारत भूषण गुप्ता अध्यक्ष लखनऊ दाल मिल एसोसिएशन ने बताया है कि दालों की आयत फ्री करने और अलग-अलग प्रांतों से नहीं फंसते लगातार निकल रही है जिसके चलते कीमतों में अंतर आ रहा है। कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।

ALSO READ: MUSTARD OIL PRICE:बढ़ती महंगाई के बीच आई खुशखबरी! सातवें आसमान से सीधे धड़ाम हुई सरसों तेल की कीमत, जानिए नये भाव

जानिए बाजारो में दालों के थोक रेट

डायमंड-6,750-6,00 रुपए प्रति क्विंटल
उड़द दाल काली-9,000-7,900 रुपए प्रति क्विंटल
उड़द दाल हरी-13,000-12500 रुपए प्रति क्विंटल
चना दाल-6,400-6,200 रुपए प्रति क्विंटल
अरहर दाल पुखराज-9,500-9,200 रुपए प्रति क्विंटल
माधुरी-6,450-6,300 रुपए प्रति क्विंटल
छोला अव्वल-10000-9,300 रुपए प्रति क्विंटल
सूरजमुखी-9,200-8900 रुपए प्रति क्विंटल

फुटकर भाव

डायमंड छिलके वाली पहले-पहले 69 अब 67 रुपए प्रति किलो
चना दाल-पहले72 अब68 रुपए प्रति किलो
उड़द दाल हरी-पहले 160 अब 140 रुपए प्रति किलो
उड़द काली दाल-पहले 92 अब 82 रुपए प्रति किलो
छोला अव्वल-पहले 110 अब 102 रुपए प्रति किलोग्राम
माधुरी-पहले 65 अब 63 रुपए किलो ग्राम

ALSO READ: फ्री में मिल रहा है LPG Gas और Cylinder, ऐसे अप्लाई कर उठाएं लाभ

Published on June 25, 2022 12:20 pm