सालों बाद इस सीरीज में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, हो गया ऐलान इस तारीख को खेला जायेगा यह महामुकाबला
सालों बाद इस सीरीज में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, हो गया ऐलान इस तारीख को खेला जायेगा यह महामुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बीच सरहदी तनावों के चलते कोई आपसी क्रिकेट सीरीज नही खेली जाती है। पाकिस्तानी क्रिकेटर्स आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। लेकिन जल्द ही पाकिस्तान टीम भारतीय टीम के साथ में त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय सीरीज का हिस्सा बने, इसके लिए पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से बातचीत करने की बात की है। जिसके लिए उन्होंने किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के पाकिस्तानी टीम के मैच के टिकट की बिक्री चंद मिनटों में हो जाने की बात का भी हवाला दिया है। जानिए क्या है पूरी बात…

त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तानी टीम के साथ भारत भी शामिल हो : रमीज राजा

Ramiz Raja PAKISTAN

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने आने वाले समय में इंग्लैड, ऑस्ट्रेलिया के साथ पाकिस्तानी और भारतीय टीम को शामिल कर त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय सीरीज कराने की पेशकश रखी है। जिसके लिए उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने उनकी बात पर हामी भर दी है। जिसके बाद अब पीसीबी के अध्यक्ष बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से बात करना चाहेंगे। उन्होंने आगामी एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में सौरव गांगुली से मुलाकात कर इस विषय में बातचीत के लिए कहा है। रमीज राजा ने कहा है कि, ” मैं चार देशों के त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय सीरीज टूर्नामेंट के बारे में सौरव गांगुली से बात करूंगा।”

त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय सीरीज को बताया क्रिकेट का भविष्य

IND vs PAK

पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा में अपनी प्रेस कांफ्रेंस में त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय सीरीज को आने वाले कल के लिए क्रिकेट का भविष्य बताया है। जिसके लिए उन्होंने कहा कि, ” आगे आने वाले समय के लिए क्रिकेट का भविष्य त्रिकोणीय और चार देशों की प्रतियोगिताओं में ही है। T20 लीग के चलते द्विपक्षीय क्रिकेट से आंखे हटा रही है, जिसमे नवीनता का पहलू कम होता जा नजर आ रहा है”।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज के लिए बातचीत की जरूरत

आगे अपनी बातचीत में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज न होने को लेकर उसे अनुचित बताया है। इस सीरीज के लिए राजनीति से हटकर संपर्क करने की बात कही है। उन्होंने कहा,

” इसके लिए मुझे ऐसा लगता है कि दर्शको को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से दूर रखना बिलकुल अनुचित है। भारत-पाकिस्तान मैच की T20 वर्ल्ड कप 2022 के टिकट एक दिन में बिक गई थी। हम लोगों ( क्रिकेटर्स) के पास चीजों को लेकर राजनीतिक दृष्टिकोण नहीं है। अगर कोई साथी क्रिकेटर BCCI का नेतृत्व कर रहा है। तब हमें एक-दूसरे से संपर्क स्थापित करना चाहिए आखिर हम राजनीति नहीं जानते हैं”।

ALSO READ:IPL 2022: अनुभवहीन लग रही है Mumbai Indians, रोहित शर्मा के टीम की यह है सबसे बड़ी कमजोरी और मजबूती

आगे कहा कि आईसीसी के नियम को देखते हुए अगर  ये चार टीम आपस में खेलती है तब नियमों पर बात की। उन्होंने कहा कि हमें आईसीसी के नियमों को देखना होगा। लेकिन मेरा मानना ये है कि चार देशों ( इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान) के टूर्नामेंट को चलाने के लिए एक अलग CEO होना चाहिए। जिसे हर साल 15 दिनों की विंडो में आयोजित भी किया जाना चाहिए। इसका मतलब है कि प्रत्येक प्रतिभागी टीम बारी-बारी से इसकी मेजबानी करे। जिसके बीच का राजस्व को क्रिकेट बोर्ड के बीच बराबर साझा किया जाए। इसके लिए हमें तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।

ALSO READ:ICC WTC में जसप्रीत बुमराह बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज, ऋषभ पंत ने कोहली और रोहित शर्मा को पछाड़ा, देखिये पूरी रैंकिंग