इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 42वां मैच पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ( Maharashtra Cricket Association Stadium) में कुछ ही देर में खेला जाएगा। मैच से पहले टॉस के लिए पंजाब किंग्स ( PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल ( Mayank Agrawal) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) के कप्तान केएल राहुल ( KL Rahul) टॉस के लिए मौजूद हुए। जिसके बाद टॉस का सिक्का उछला और मयंक अग्रवाल के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वही लखनऊ में आवेश खान की वापसी हुई है.
टॉस की क्या रहेगी भूमिका?
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ( Maharashtra Cricket Association Stadium) में टॉस की भूमिका टॉस जीतने वाली टीम के पक्ष में ज्यादा कारगर नहीं नजर आई है। इस स्टेडियम में अभी तक के मैच में ज्यादा ओस भी नजर नहीं आती है, इसलिए दूसरी पारी में रन बनाना अन्य मैदानों के हिसाब से साधारण ही होता है। हालांकि दोनों टीम ही चेस करना चाहेगी। इस पिच पर 170 का स्कोर अच्छा माना जा सकता है।
जीत की तरकार है दोनों टीम को
आईपीएल 2022 के प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए टीम टॉप 2 की पोजिशन प्राप्त करना चाहेगी। इसके पीछे का कारण है अंत टीम के रन रेट प्वाइंट बराबर होने पर क्वालीफाई कर जायेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) की टीम 8 मैच में पांच जीत के साथ आईपीएल प्वाइंट टेबल के टॉप चार में चौथे स्थान पर है। तो वहीं पंजाब किंग्स ( PBKS) की टीम 8 मैच में चार जीत के बाद 8 अंक के साथ आईपीएल प्वाइंट टेबल में सांतवे स्थान पर है। दोनों ही टीम अपना अंतिम मैच जीतकर आई हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन ( Lucknow Super Giants Playing 11 )
केएल राहुल ( कप्तान), क्विंटन डी कॉक ( विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिश, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुनाल पांड्या, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, आवेश खान, दुष्मंथा चमीरा और रवि बिश्नोई
पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI ( PBKS Playing 11)
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल ( कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो , जीतेश शर्मा ( विकेट कीपर), ऋषि धवन,भानुका राजपक्ष, संदीप शर्मा, कगिसो रबादा, अर्शदीप सिंह, और राहुल चाहर