‘वो वर्ल्ड कप मैच याद करो, वैसे ही खेलना है’ भारत के खिलाफ मैच से पहले बाबर आज़म ने खिलाड़ियों को दी स्पीच, देखें वीडियो
‘वो वर्ल्ड कप मैच याद करो, वैसे ही खेलना है’ भारत के खिलाफ मैच से पहले बाबर आज़म ने खिलाड़ियों को दी स्पीच, देखें वीडियो

आज सभी का इंतज़ार खत्म हो गया है. शाम 7.30 बजे से भारत बनाम पाकिस्तान का मैच देखने को मिलेगा. इस मैच का इंतज़ार लंबे वक़्त से किया जा रहा था. इस मैच को लेकर लोगों के अंदर काफी उत्साह है. इससे पहले भारत और पाकिस्तान का मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हुआ था,

जिसमें टीम इंडिया को हार का समान करना पड़ा था. इस मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म(BABAR AZAM) की एक स्पीच सामने निकल कर आई है, जिसमें वो अपनी टीम के खिलाड़ियों को पिछला टी20 वर्ल्ड कप का मैच याद दिलाते दिखाई दे रहे हैं.

बाबर आज़म ने खिलाड़ियों को किया मोटीवेट

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने वाली इस स्पीच में आप देख सकते हैं कि कप्तान होने की हैसियत से बाबर आज़म(BABAR AZAM) अपनी टीम के खिलाड़ियों में जोश भरते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस स्पीच में आप देख सकते हैं कि बाबर आज़म की टीम के साथ टीम के कोच भी खड़े हैं. बाबर अपनी इस स्पीच में कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि याद करो वो टी20 वर्ल्ड कप का मैच.

ALSO READ: Asia Cup 2022: पीसीबी ने दिया आदेश इस वजह से भारत के खिलाफ काली पट्टी बांधकर उतरेगी पूरी पाकिस्तान टीम

क्या थे बाबर के बोल

babar azam

इस स्पीच में बाबर बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं,

“इसी बॉडी लैंग्वेज से हमें खेलना है, जैसे हम लोग खेलते हैं. जैसा हम लोगों ने वर्ल्ड कप में खेला था. उस मैच को याद करो, पीछे जाकर याद करो. याद करो तो सारी चीज़ें याद आ जाएंगी, वो तैयारी याद आ जाएगी.

अच्छी तैयारी वही होगी, जो आप इधर करते हो और वहीं उधर जाकर करो. तो रिज्लट ज़रूर आएगा. विश्वास रखो. मैं जानता हूं कि हमारा मेन फास्ट बॉलर नहीं है, लेकिन उसकी कमी महसूस मत होने देना. विशेष रूप से तेज़ गेंदबाज़. आपको सफलता मिले.”

ALSO READ: Asia Cup 2022 IND vs PAK: चेतेश्वर पुजारा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, दिग्गज को किया बाहर

Published on August 28, 2022 3:29 pm