ICC T20 WC 2022

ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मेलबर्न में पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ इंग्लैंड ने पाकिस्तान से 1992 वर्ल्ड कप का बदला ले लिया है। 

1992 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान ने इसी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। अब 30 साल बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मेलबर्न में ही पांच विकेट से हराकर बदला ले लिया है।

इंग्लैंड ने 2010 में पॉल कोलिंगवुड की कप्तानी में पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम को ICC द्वारा एक बड़ा खिताबी इनाम भी मिला। उन्हें विजेता के रूप में भारी भरकम कैश प्राइज मिला है।

भारतीय टीम को भी मिली बड़ी रकम

इंग्लैंड की टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपये) मिले। वहीं, फाइनल हारने वाली पाकिस्तान की टीम 800,000 डॉलर (करीब 6.44 करोड़ रुपये) अपने साथ लेकर गई। वही, सेमीफाइनल में हारने वाली भारत और न्यूजीलैंड की टीमों को लगभग 3.22 करोड़ रूपए मिले हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में किस टीम को मिले कितने रुपये

टी20 वर्ल्ड कप 2022 विनर टीम (इंग्लैंड) – लगभग 12.88 करोड़ रुपये

टी20 वर्ल्ड कप 2022 रनर्स-अप टीम (पाकिस्तान) – लगभग 6.44 करोड़ रुपये

पहले सेमीफाइनल में हारने वाली टीम (न्यूजीलैंड) – लगभग 3.22 करोड़ रुपये

दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम (भारत) – लगभग 3.22 करोड़ रुपये

ALSO READ: सानिया मिर्जा से तलाक के खबरों के बीच LIVE शो में रोने लगे शोएब मलिक, आंखो से झर-झर बहने लगे आंसू

इंग्लैंड के लिए छाए बेन स्टोक्स और सैम करन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। पाकिस्तान की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहीं, कप्तान बाबर ने 32 रन की पारी खेली। 

इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका पहला अर्द्धशतक रहा।

ALSO READ: टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड ने तोड़ा घमंड फिर भी नही बदले शोएब अख्तर के तेवर, कहा “अब हम इंडिया में…”

Published on November 14, 2022 11:06 am