पाकिस्तान ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, फाइनल से इन 4 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, फाइनल से इन 4 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

Pak vs SL Toss Report : एशिया कप (Asia Cup 2022) का आखिरकार फाइनल मैच शुरू होने जा रहा है। रविवार 11 सितम्बर यानी आज कुछ ही देर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच मैच शुरू होने वाला है। जिसके बाद एशिया के क्रिकेट के इस महामंच का विजेता मिला जायेगा। 25 हजार क्षमता वाले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में छह टीम में फाइनल में पहुंची, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मैच होगा। इस मैच में टॉस का सिक्का उछला और

टॉस का मिलेगा फायदा?

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) की पिच पर ही टीम इंडिया ने अपने सभी एशिया कप के मैच खेले हैं। जिसमे देखा गया कि मैच जीत में टॉस का बहुत महत्व है। वहीं अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 200 से ज्यादा रन बना लेती है, तब जीत सकती है।

अन्यथा इस पिच कर चेस करने वाली टीम जीतती है। क्रीज काफी ट्रिकी है ये सूखी और सख्‍त तो है। पिच को देखकर कहा जा सकता है कि स्पिनर्स का बोलबाला रहेगा, लेकिन बल्‍लेबाज तभी खुलकर अपने शॉट खेल सकेगा।

SL vs PAK कहां देख सकते हैं Live

एशिया कप 2022 के फाइनल मैच को भारतीय फैंस लाइव शाम 7:30 से स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं। वहीं फैंस इसका लाइव ब्रॉडकास्ट डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते है। साथ ही राष्ट्रीय चैनल डीडी नेशनल कर भी इसे लाइव देखा जा सकता है। हाल ही में सुपर 4 मैच में दोनों टीम पाकिस्तान और श्रीलंका आमने सामने आई थी। जिसमें श्रीलंका ने एक आसान जीत दर्ज की थी। इस मैच में पाक टीम ऑल आउट रही थी।

Also Read : “वो मेरा और मेरे बेटे का सबसे पसंदीदा खिलाड़ी है” सनथ जयसूर्या ने इस खिलाड़ी को बताया विराट कोहली और बाबर आजम में बेस्ट

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन ( Pak Vs SL)

Sri Lanka (Playing XI): Pathum Nissanka, Kusal Mendis(w), Danushka Gunathilaka, Dhananjaya de Silva, Bhanuka Rajapaksa, Dasun Shanaka(c), Wanindu Hasaranga, Chamika Karunaratne, Pramod Madushan, Maheesh Theekshana, Dilshan Madushanka

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन ( Pak Vs SL)

Pakistan (Playing XI): Mohammad Rizwan(w), Babar Azam(c), Fakhar Zaman, Iftikhar Ahmed, Khushdil Shah, Mohammad Nawaz, Shadab Khan, Asif Ali, Haris Rauf, Naseem Shah, Mohammad Hasnain

Also Read : टी20 विश्व कप 2007 जीतने वाले ये 5 भारतीय खिलाड़ी अब तक क्रिकेट को नहीं कर सके अलविदा, आज भी मैदान पर मचाते हैं धमाल

Published on September 11, 2022 7:06 pm