वर्चस्व की लड़ाई वाले मैच में बने 15 बड़े रिकॉर्ड, वानिंदु हसरंगा ने रचा इतिहास तो पाकिस्तान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
वर्चस्व की लड़ाई वाले मैच में बने 15 बड़े रिकॉर्ड, वानिंदु हसरंगा ने रचा इतिहास तो पाकिस्तान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आज के मैच में 4 बदलाव किए. श्रीलंका की टीम टॉस हारने के साथ बल्लेबाजी के लिए आई और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम एशिया कप में हारती है इस भ्रम को तोड़ते हुए एशिया कप की ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया.

पाकिस्तान को 23 रनों से रौंद कर एशिया का नया बॉस बना श्रीलंका

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने भानुका राजपक्षे के 71 एवं डी सिल्वा के 28 और वानिंदु हसरंगा के 36 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 170 रन बनाये. श्रीलंका द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका कप्तान बाबर आजम के रूप में लगा.

बाबर आजम के बाद पाकिस्तान को एक-एक करके झटके लगते रहे. पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ मोहम्मद रिजवान ने 55 रनों की पारी खेली तो इफ्तिखार अहमद ने 32 रन बनाये. इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका और अंत में पाकिस्तान को 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गये इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड टूटे भी, आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड पर:

ALSO READ: Asia Cup Final: पाकिस्तान का घमंड तोड़ श्रीलंका बना एशिया का नया बॉस, 23 रनों से बजाया पाक का डंका, एक साथ टूटे कई रिकॉर्ड

1. एशिया कप 2022 में छह पारियों में तीसरी बार कुसल मेंडिस पहले ओवर में आउट हुए हैं.

2. धनुष्का गुनाथिलका ने आज अपने इंटरनेशनल करियर का 100वां मुकाबला खेला है.

3. नसीम शाह ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 मैच पूरे कर लिए हैं.

4. चमिका करूणारत्ने ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट का 50वां मैच खेला है.

5. कुसल मेंडिस के डेब्यू के बाद से सभी इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा डक
27 जॉनी बेयरस्टो
26 कुसल मेंडिस *
25 मोईन अली
23 कगिसो रबाडा

6. T20Is में पहली बार किसी टीम ने एक पारी में छठे और सातवें विकेट के लिए 50+ पार्टनरशिप की है
राजपक्षे – वानिंदु हसरंगा: 58(36)
राजपक्षे – करुणारत्ने: 54*(31)

7. बाबर आज़म के लिए 50+ स्कोर के बिना लगातार छठी T20I पारी – उनके करियर में उनके द्वारा संयुक्त रूप से सबसे अधिक

8. एशिया कप खिताब
7 भारत
6 श्रीलंका *
2 पाकिस्तान
श्रीलंका एशिया कप जीत: 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022

9. अप्रैल 2014 के बाद से श्रीलंका ने लगातार पांच टी 20 आई जीतने का यह पहला उदाहरण है, इस तरह के अंतिम क्रम में 2014 में बांग्लादेश में उनके खिताब जीतने वाले विश्व कप अभियान के मैच शामिल थे.

10. T20Is में वानिंदु हसरंगा बनाम पाकिस्तान
2/20
3/38
3/21
3/21
3/27

11. सभी टी20 में आसिफ अली बनाम वानिंदु हसरंगा
5 पारी
11 गेंदें
6 रन
4 विकेट

12. श्रीलंका ने आज के मैच से पहले इस साल 7 मैचों में पहले बल्लेबाजी की थी और सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

13. दुबई के पिच पर ये सबसे छोटा स्कोर हैं जो पिछले 30 मैच में डिफेंड हुआ है.

14. भानुका राजापक्षे ने आज तीसरा टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाया है.

15. मोहम्मद रिजवान ने आज 16वां टी20 इंटरनेशनल अर्द्धशतक लगाया है.

ALSO READ: Asia Cup 2022, PAK vs SL: “ये सिर्फ जिम्बाब्वे से ही जीतेंगे” एशिया कप हारने के बाद पाकिस्तानी फैंस ने अपने ही देश को किया ट्रोल, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी