भारत से लगातार दूसरी हार के बाद कप्तान निकोलस पूरन ने खोया आपा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार, जमकर निकाला गुस्सा
भारत से लगातार दूसरी हार के बाद कप्तान निकोलस पूरन ने खोया आपा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार, जमकर निकाला गुस्सा

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) इस समय 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं. जिसका पहला मैच भारत (INDIAN CRICKET TEAM) ने 3 रनों से अपने नाम किया था तो वहीं दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज (WESTINDIES CRICKET TEAM) के कप्तान निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने कप्तान निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN) के इस फैसले को एकदम सही साबित करते हुए बेहद ही शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया.

वेस्टइंडीज ने 99 ओवर तक मैच में बनाये रखा पकड़

SHAI HOPE HUNDRED AGAINST TEAM INDIA

वेस्टइंडीज (WESTINDIES CRICKET TEAM) की तरफ से शाई होप (SHAI HOPE) और मेयर्स (K MAYERS) ने शानदार ओपनिंग का परिचय दिया. दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी निभाई इसके बाद शाई होप (SHAI HOPE) ने ब्रुक्स (SHAMARH BROOKS) के साथ मिलकर 62 रनों की साझेदारी की. वेस्टइंडीज (WESTINDIES CRICKET TEAM) पुरे मैच में ही अपनी पकड़ बनाये रखा. पुरे मैच के दौरान ऐसा नहीं लगा कि वेस्टइंडीज (WESTINDIES CRICKET TEAM) ये मैच गंवा सकता है.

वेस्टइंडीज (WESTINDIES CRICKET TEAM) के कप्तान निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN) को अंत तक उम्मीद थी कि वो ये मैच आसानी से अपने नाम कर सकते हैं. हालांकि भारत की तरफ से पहले श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) और संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने अच्छा खेल दिखाया और फिर अंत में अक्षर पटेल (AXAR PATEL) ने पूरा मैच ही पलटकर रख दिया. अक्षर पटेल (AXAR PATEL) ने 183 के स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौके की मदद से 64 रन बनाकर मैच भारत की झोली में डाल दिया.

ALSO READ:WI vs IND: 6 6 6 6 6 6 और 4 4 4 मैदान पर आया अक्षर पटेल नाम का तूफान भारत ने 2-0 से वेस्टइंडीज को हराकर जीता सीरीज

निकोलस पूरन ने इन्हें माना वेस्टइंडीज की हार का जिम्मेदार

NICHOLAS POORAN AGAINST INDIA
NICHOLAS POORAN AGAINST INDIA

भारत (TEAM INDIA) से मिली लगातार दूसरी हार को वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN) पचा नहीं पा रहे हैं. निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN) ने वेस्टइंडीज (WESTINDIES CRICKET TEAM) की हार पर बात करते हुए कहा कि

“हमने आखिरी ओवरों में इसे (मैच को) खो दिया, अक्षर अच्छा खेला लेकिन अंत तक हम इसे बनाये नहीं रख सके। हम अंतिम 6 ओवरों में चीजों को होल्ड नहीं रख सके और हमने यहीं मैच गंवा दिया. हमें लगा कि स्पिनरों को मारना आसान हो गया है और हमने भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अकील की गेंदबाजी के साथ जुआ खेला.”

“एक विकेट से मैच हमारे पक्ष में आ जाता, लेकिन अक्षर ने शानदार खेल दिखाया. होप की पारी प्रभावशाली थी, एक बल्लेबाजी समूह के रूप में यह असाधारण थी. हम जीतना चाहते हैं, हम अगले मैच में भारत को बुरी तरह हराना चाहते हैं. बस अब यही हमारा लक्ष्य है.”

ALSO READ: WI vs IND: “तुम संन्यास ले लो, तुमसे ना हो पायेगा” भारत की जीत के बाद भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुआ ये खिलाड़ी, टीम से बाहर करने की उठी मांग

Published on July 25, 2022 7:28 am