मोहम्मद शमी के बाद भारत को लगा एक और झटका, अब ये तेज गेंदबाज भी हुआ चोटिल, पूरी सीरीज से हुआ बाहर
मोहम्मद शमी के बाद भारत को लगा एक और झटका, अब ये तेज गेंदबाज भी हुआ चोटिल, पूरी सीरीज से हुआ बाहर

इन दिनों इंडिया-ए और न्यूज़ीलैंड-ए के बीच चार दिवसिय मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है. इसके बाद दोनों टीमें 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेंगी. चार दिवसिय सीरीज़ के दोनों मैच ड्रॉ हो चुके हैं. वहीं, तीसरा मैच खेला जाना है. इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी अपनी इंजरी के चलते वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. नवदीप सैनी (NAVDEEP SAINI) दिपील ट्रॉफी में नॉर्थ ज़ोन और साउथ ज़ोन के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच के पहले दिन चोटिल हो गए थे.

पहले इंनिंग में दिखी थी लय

नवदीप सैनी(NAVDEEP SAINI) इस सेमीफाइनल मैच में लय में दिखाई दिए थे. उन्होंने पहली पारी में गेंदबाज़ी कराते हुए 11.2 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 58 देकर एक खिलाड़ी को पवेलियन की राह भेजा. हालांकि दूसरी पारी में नवदीप सैनी(NAVDEEP SAINI) अपनी चोट के चलते ग्राउंड पर वापस नहीं लौट पाए.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से हुए बाहर

नंवदीप सैनी(NAVDEEP SAINI) की चोट को लेकर एक आधिकारिक बयान में कहा गया,

“वह(नवदीप सैनी) इस टूर्नामेंट(दिपील ट्रॉफी) और न्यूज़ीलैंड-ए और इंडिया-ए के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से बाहर हो गया है. अब सैनी अपनी इंजरी के उपचार के चलते नेशनल क्रिकेट अकेडमी जाएंगे.”

इस खिलाड़ी को मिली जगह

सैनी की इंजरी के बाद सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने उनकी जगह टीम में ऋषि धवन को रिप्लेस करने का फैसला किया है. ऋषि धवन न्यूज़ीलैंड-ए के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में शामिल होंगे. इस वनडे सीरीज़ की शुरुआत 22 सितंबर से होगी. सीरीज़ के तीनों मैच चेन्नई में ही खेले जाएंगे.

बता दें कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विकेटकीपर संजू सैमसन इस सीरीज़ में इंडिया-ए की कप्तानी करेंगे. संजू को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. इसके बाद ही उन्हें ये मौका दिया गया है.

ALSO READ: Duleep Trophy 2022 : छक्का खाने के बाद गेंदबाज ने वेंकटेश अय्यर के सिर पर मारी तेज गेंद, एमबुलेंस से ले जाना पड़ा हॉस्पिटल

इंडिया-ए का स्क्वाड

पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शहबाज़ अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, ऋषि धवन, राज अंगद बावा.

ALSO READ: 1 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है ये खिलाड़ी, एक ही मैच में 202 रन बनाकर केएल राहुल की जगह पेश की टीम इंडिया की दावेदारी