mustard oil price

Mustard Oil Price: भारत में वैसे भी महंगाई ने कमर तोड़ रखी थी और इधर रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग ने भी देश में महंगाई पर काफी गहरा असर डाला है। रूस और यूक्रेन के युद्ध को लगभग एक महीना हो चुका है, लेकिन यह युद्ध विराम नहीं हो रहा है। इधर इसकी वजह से देशभर सराफा बाजार से लेकर पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं और खाने-पीने की चीजों में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है। क्योंकि सरसों तेल इस वक्त काफी सस्ता मिल रहा है। सरसों तेल की कीमत में भारी गिरावट देखी जा रही है। आइए जानते हैं सरसों तेल इस वक्त किस भाव पर बिक रहा है, हमें सरसों तेल लेने के लिए कितने रुपए चुकाने पड़ेंगे।

30-40 रुपए सस्ता मिल रहा सरसों तेल

सोयाबिन तेल
सोयाबिन तेल

महंगाई की वजह से हर आदमी काफी परेशान हो चुका है लेकिन इस वक्त सरसों तेल की कीमतों ने फिर भी राहत दे रखी है सरसों तेल इस वक्त 165रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। सरसों तेल इस समय अपने अधिकतम रेट से 30 -40 सस्ता मिल रहा है। क्योंकि 2021 में सरसों तेल की कीमत आसमान छू रही थी दिसंबर 2021 में सरसों तेल ₹200 के पार चला गया था और जैसे ही 2022 शुरू हुआ सरसों तेल की कीमतों में गिरावट आनी शुरू हो गई और सरसों तेल इस समय अपनी भारी गिरावट के साथ 165 रुपए में बेचा जा रहा है।

जाने इन शहरों में सरसों तेल के क्या है नए रेट

Mustard Oil Price
Mustard Oil Price

उत्तर प्रदेश

मेरठ में सरसों तेल-7460 रुपए प्रति क्विंटल
ललितपुर में सरसों तेल-6754 रुपए प्रति क्विंटल
बरेली में-6715 रुपए प्रति क्विंटल
इटावा में-6670 रुपए प्रति क्विंटल
मैनपुरी में-6690 रुपए प्रति क्विंटल

मध्य प्रदेश

देवदास में सरसों तेल-6150 रुपए प्रति क्विंटल
मुरैना में-6625-6675 रुपए प्रति क्विंटल
पोरसा में-6500-7000 रुपए प्रति क्विंटल
काला कैलारस में-7150 रुपए प्रति क्विंटल
गंजबासौदा में-6300 रुपए प्रति क्विंटल
जबलपुर में-6000 रुपए प्रति क्विंटल
बैतूल में-71600 रुपए प्रति क्विंटल

दिल्ली

सरसों तेल-6700 रुपए प्रति क्विंटल

बिहार
चंपारण में सरसों तेल-6995 रुपए प्रति क्विंटल

राजस्थान

जोधपुर में सरसों तेल-7270 प्रति क्विंटल
मेड़ता में -7165 रुपए प्रति क्विंटल
बीकानेर में-6300 रुपए प्रति क्विंटल
रावतसर में-6651 रुपए प्रति क्विंटल
चिड़ावा में-7275 रुपए प्रति क्विंटल
जयपुर में-7210 रुपए प्रति क्विंटल
श्री गंगानगर में-7250 रुपए प्रति क्विंटल

मुंबई

सरसों तेल-7000 रुपए प्रति क्विंटल

हरियाणा

आदमपुर में सरसों तेल-7025 रुपए प्रति क्विंटल
कालांवाली में-6250-6350 रुपए प्रति क्विंटल
रेवाड़ी में-7040 रुपए प्रति क्विंटल
भट्टू में-6595 रुपए प्रति क्विंटल
ऐलनाबाद में-7030 रुपए प्रति क्विंटल
सिरसा में-5800 -6380 रुपए प्रति क्विंटल
हिसार में-7020 रुपए प्रति क्विंटल

Read more-GOLD PRICE TODAY: 11000 रूपये सस्ता हुआ सोना, तो सोने के दाम में भी आई भारी गिरावट, जानिए क्या हैं नये भाव

Published on March 29, 2022 4:41 pm