Mustard oil rates

Mustard Oil: इन दिनों में देश में महंगाई ने कमर तोड़ रखी है। बढ़ती महंगाई आम आदमी के लिए चिंता का विषय बन गई है। पेट्रोल-डीजल से लेकर एलपीजी गैस सिलेंडर तक के दामों में भी भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं अगर इस वक्त सरसों तेल व पामोलिन सोयाबीन के तेल में गिरावट दर्ज की गई है। आपको बता दें विदेशी बाजारों में तेजी होने के कारण दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सरसों तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। इस वक्त पामोलिन और सोयाबीन के तेलों में भी थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है।

सरसों तेल की कीमत में आई गिरावट

Mustard oil price

आपको बता दें इस वक्त बाजार में खाद्य तेलों की मांग कमजोर है जिसके कारण कारोबार में मंदी देखने को मिल रही है वहीं अगर बात करें सरसों की आवक तो पिछले हफ्ते में लगभग 700000 बोरी से घटकर सोमवार को 5.5 लाख गोरी हो गई है, लेकिन मांग कमजोर होने की वजह से सरसों तेल तिलहन कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अगर आपको बता दें सोयाबीन और पामोलिन को पूरा करने के लिए सरसों तेल रिफाइंड अधिक मात्रा में बनाया जा रहा है।

आपको बता दें सरकारी संस्था पेट की बाजार में सरसों की तत्काल खरीद हो रही हैं वो लोग सरसों का स्टाक बना लेना चाहते हैं क्योंकि आने वाले दिनों में अगर ऐसी कोई समस्या आती है तो उस वक्त यह स्टॉक काम आएगा और सरकार जरूरतमंदों को कम कीमत में सरसों तेल उपलब्ध करा देगी।

ALSO READ: IPL 2022 : इन 3 खिलाड़ियों को खरीद कर KKR ने कर दी सबसे बड़ी गलती, करोड़ो के ये खिलाड़ी टीम के लिए बन गए नासूर

जाने तेल- तिलहन के ताजा भाव

40 रूपये सस्ता हुआ सरसों तेल, महंगाई की मार के बीच राहत की खबर, जानिए क्या है अब नई कीमत
सरसों कच्ची घानी-2,505-2,615 रुपए प्रति टिन
सरसों पक्की घानी-2465-2,545 रुपए प्रति टिन
सरसों तिलहन-7790-7,840 रुपए प्रति क्विंटल
सरसों तेल दादरी-15,700 रुपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन दाना-7,100-7,200 रुपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन लूज-6,800-6900 रुपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल डिगम, कांडला-15,900 रुपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल मिल डिलीवरी दिल्ली-17,550 रुपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर-17050 रुपए प्रति क्विंटल
मक्का खल (सरिस्का)-4000 रुपए प्रति क्विंटल
पामोलिन एक्स कांडला-15,900 रुपए प्रति क्विंटल
बिनोला मिल डिलीवरी हरियाणा-16,300 रुपए प्रति क्विंटल
सीपीओ एक्स कांडला-15,600 रुपए प्रति क्विंटल
पामोलिन आरबीडी दिल्ली-17,200 रुपए प्रति क्विंटल
मूंगफली साल्वेट रिफाइंड तेल-2,735-2,925 रुपए प्रति टिन
मूंगफली-7,160-7,295 रुपए प्रति क्विंटल
मूंगफली तेल मिल डिलीवरी गुजरात-16,550 रुपए प्रति क्विंटल
तिल तेल मिल डिलीवरी-17,000-18,500 रुपए प्रति क्विंटल

ALSO READ-GOLD PRICE: सोने की कीमत में आई भारी गिरावट तो चांदी के बढ़े दाम, जानिए क्या है अभी नई कीमत