Mustard Oil Rate: सातवें आसमान से सीधे धड़ाम हुआ सरसों तेल, 70 रूपये गिरे दाम, जानिए क्या रह गई है अब कीमत

Mustard Oil Price: देश में इन दिनों महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी की हालत खराब होती जा रही है। महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि आम आदमी के जेब का बजट ही ढीला हो रहा है। पेट्रोल-डीजल से लेकर एलपीजी गैस सिलेंडर तक के दामों में भी भारी इजाफा देखने को मिला, वहीं सोने और चांदी की कीमतों में भी जबर्दस्त उछाल आ रहा है। लेकिन वही खाने-पीने की चीजों में भी जोरदार उछाल देखने को मिला है।

सब्जियों की कीमतों में तो जबरदस्त इजाफा हुआ है, लेकिन इसी बीच सरसों तेल की कीमतों में थोड़ी राहत देखने को मिल रही है। इस वक्त यूपी में सरसों तेल अपने अधिकतम रेट से 70 रुपए सस्ता मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में इस वक्त सरसों तेल 140 रुपए पर बेचा जा रहा है, वहीं दिसंबर 2021 में सरसों तेल अधिकतम रेट 210 रुपए पर बेचा जा रहा था ।

सरसों तेल की कीमत में आई गिरावट

खुशखबरी! आधे हुए सरसों तेल के दाम, जल्दी करें खरीददारी, जानिए क्या है अब नई कीमत

इस वक्त सरसों तेल की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।इसके पीछे की वजह यह भी है कि सरसों कि इस साल पैदावार काफी अच्छी हुई है जिसके चलते मंडियों में सरसों की सप्लाई में काफी तेजी देखने को मिल रही है। आपको बता दें शनिवार को मंडियों में 6 लाख सरसों बोरियों की सप्लाई हुई थी।

वहीं सोमवार को बढ़कर 7 लाख बोरियों की सप्लाई हुई है, जिसके चलते सरसों के तेल में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं विदेशी बाजारों में महंगाई होने के कारण और देसी बाजारों में पामोलिन सोयाबीन मूंगफली आदि तेल तिलहनों में भारी सुधार देखने को मिला है।

ALSO READ: LPG सिलेंडर की महंगाई के बीच सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा, बंपर छूट के बाद घर लाएं सिलेंडर

तेल -तिलहनों के थोक रेट प्रति क्विंटल

Mustard Oil

पामोलिन आरबीडी दिल्ली-16400 रुपए प्रति क्विंटल
पामोलिन एक्स कांडला-15,100 रुपए प्रति क्विंटल
सरसों तिलहन-7,640-7,690 रुपए प्रति क्विंटल
सरसों तेल दादरी-15,300 रुपए प्रति क्विंटल
सरसों कच्ची घानी-2,440-2,555 रुपए प्रति टिन
सरसों पक्की घानी-2,405-2,485 रुपए प्रति टिन
मूंगफली साल्वेट रिफाइंड तेल-2,655-2,845 रुपए प्रति टिन
मूंगफली-6,960-7,095 रुपए प्रति क्विंटल
मूंगफली तेल मिल डिलीवरी गुजरात-16000 रुपए प्रति क्विंटल
सीपीओ एक्स कांडला-14,650 रुपए प्रति क्विंटल
मक्का खल सरिस्का-4000 रुपए प्रति क्विंटल
बिनौला मिल डिलीवरी हरियाणा-15,950 रुपए प्रति क्विंटल
तिल तेल मिल डिलीवरी-17,000-18500 रुपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल डीगम कांडला-15,600 रुपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल मिल डिलीवरी दिल्ली-17050 रुपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन लूज-7,300-7,400 रुपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन दाना-7,600-7,650 रुपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन मील डिलीवरी इंदौर-16,500 रुपए प्रति क्विंटल।

Read More-GOLD PRICE: सोने की कीमत में आई भारी गिरावट तो चांदी के बढ़े दाम, जानिए क्या है अभी नई कीमत

Exit mobile version