50 रूपये तक गिरे सरसों तेल के दाम, अब मात्र इतने में मिल रहा है 1 लीटर तेल
50 रूपये तक गिरे सरसों तेल के दाम, अब मात्र इतने में मिल रहा है 1 लीटर तेल

इन दिनों आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत जरूर मिली है। ऐसे में खाद्य तेलों के दाम में भी काफी तेजी से गिरावट आया है। मूंगफली और सोयाबीन के तेल की कीमतें भी गिरी हैं। ऐसे में सरसों तेल, मूंगफली सोयाबीन कच्चे पामतेल पामोलिन के दाम कम हुए हैं और भी सस्ते हो सकते हैं।

खाद्य तेल की बात करें तिलहन के तेल के में और भी ज्यादा गिरावट हो सकती है। ताजा भाव की बात करें तो पामोलिन के तेल का दाम 10 से 12 रुपए किलो सस्ता हो गया है आगे और भी सस्ता होने की उम्मीद है।

बता दें कि व्यापारी 50 रुपए एमआरपी लगाकर तेल को बेचते हैं, हालांकि एमआरपी सिर्फ 10 से 15 रुपए होनी चाहिए।

ALSO READ: फ्री में मिल रहा है LPG Gas और Cylinder, ऐसे अप्लाई कर उठाएं लाभ

सरसों के भाव

पिछले सप्ताह सरसों तेल के भाव 75 से गिरकर 7240 प्रति कुंटल पर पहुंचा था। वहीं सरसों दादरी तेल 950 रुपए से सस्ता होकर 14550 रुपए कुंतल पर रहा। बात करें सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी के तेल की तो इसमें 35 की गिरावट के साथ 2305 रुपए और 2335 रुपए प्रतिदिन पर कम हुआ।

ALSO READ:GOLD PRICE TODAY: 4800 रूपये सस्ता हुआ सोना, जल्दी करें खरीददारी, अगले हफ्ते फिर आसमान छूने वाली है कीमत