30 रूपये लीटर सस्ता हुआ सरसों तेल, अब मात्र इतने में मिल रहा है 1 लीटर MUSTARD OIL
30 रूपये लीटर सस्ता हुआ सरसों तेल, अब मात्र इतने में मिल रहा है 1 लीटर MUSTARD OIL

पिछले कुछ दिनों से खाद्य तेलों में गिरावट हुई है, जिसमें सरसों तेल, मूंगफली, सोयाबीन, कच्चे पाम तेल पामोलिन तेल शामिल हैं। तेल के दाम में गिरावट से ग्राहक भी काफी खुश हैं। सरसों तेल की बात करें तो हर जगह लगभग सरसों तेल का भाव ₹135 प्रति लीटर है। वहीं बात करें खुदरा कारोबार  तो तेल का दाम 155 से ₹160 प्रति लीटर है।

जानकारी के मुताबिक अब खुदरा बाजार में सरसों तेल का दाम ₹175 प्रति लीटर है। पामोलिन का तेल ₹20 प्रति लीटर सस्ता होने की उम्मीद है। सूरजमुखी के तेल के दाम में भी 25 से ₹30 प्रति लीटर सस्ता होने की उम्मीद है।

तिलहन दामों के रेट लिस्ट

सरसों तेल दादरी का दाम ₹15000 प्रति कुंतल है। जानकारी के मुताबिक सोयाबीन सूरजमुखी निगम पामोलिन और सीपीयू कि तेल के दाम में 70 से ₹50 लीटर की कमी हुई है।

ALSO READ: Petrol Diesel Price: चुनाव खत्म होने के बाद अब 7 दिनों में 5 रूपये बढ़े पेट्रोल के दाम, यहां मिल रहा सबसे सस्ता, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,400 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,610 – 2,800 रुपये प्रति टिन सरसों पक्की घानी- 2,375-2,450 रुपये प्रति टिन मूंगफली  6,725 – 6,820 रुपये, सरसों कच्ची घानी- 2,425-2,525 रुपये प्रति टिन,तिल का तेल मिल डिलिवरी  17,000-18,500 रुपये,सोयाबीन तेल.

मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,750 रुपये,सोयाबीन डीगम, कांडला- 14,100 रुपये,बिनोला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,850 रुपये, पालमोलें आरबीडी, दिल्ली- 15,350 रुपये, एक्स कांडला- 14,250 रुपये (बिना जीएसटी के),सोयाबीन दाना – 7,625-7,675 रुपये, सोयाबीन लूज 7,325-7,425 रुपये, मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये।

ALSO READ: फ्री में मिल रहा है LPG Gas और Cylinder, ऐसे अप्लाई कर उठाएं लाभ