"RCB ने आईपीएल 2021 में मुझे टीम से बाहर कर दिया था फिर किसी ने नहीं खरीदा" बैंगलोर को जीताने के बाद रजत पाटीदार ने फ्रेंचाइजी के लिए बोल दी ये बड़ी बात
"RCB ने आईपीएल 2021 में मुझे टीम से बाहर कर दिया था फिर किसी ने नहीं खरीदा" बैंगलोर को जीताने के बाद रजत पाटीदार ने फ्रेंचाइजी के लिए बोल दी ये बड़ी बात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण में टॉप चार टीम में खिताब के लिए दूसरा एलिमिनेटर, नॉक आउट मुकाबला नंबर तीन टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और नंबर चार टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन ( Eden Gardens) के मैदान पर खेला गया। मुकाबले से पहले बारिश के कारण मैच कुछ देर से शुरू हुआ, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स  LSG) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से रजत पाटीदार के नाबाद शतक के बाद आरसीबी ने 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए, जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने बड़े स्कोर के दबाव में 14 रन से मैच गंवा दिया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के मुख्य हीरो 28 साल के युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) रहें हैं। उन्होंने पहले 49 गेंद पर शतक बनाया और उसके बाद अंत तक मैच को समाप्त करके नाबाद पवेलियन वापस लौटे। रजत पाटीदार ( Rajat Patidar) ने 54 गेंदों कर 207 के स्ट्राइक रेट से 112 नाबाद रन बनाए हैं। जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। मैच के बाद रजत पाटीदार ने अपनी पारी के बारे में बातचीत की। रजत पाटीदार ( Rajat Patidar) ने आईपीएल में पहला शतक लगाया है। जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच ( Player Of The Match) चुना गया है।

बैटिंग के लिए विकेट अच्छा था : Rajat Patidar

Rajat Patidar
Rajat Patidar

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2022 में अपना पहला शतक लगाने के बाद रजत पाटीदार ( Rajat Patidar) ने बातचीत के बाद कहा कि बैटिंग के लिए विकेट काफी अच्छी थी। जिसपर बल्लेबाजी करके उन्हें काफी मजा भी आया। उन्होंने कहा कि

“जब मैं मैच में गेंद को टाइम करता था तो मेरा ध्यान उसी पर होता था। पावरप्ले का आखिरी ओवर जब क्रुणाल पांड्या मुझे गेंदबाजी कर रहे थे, तब मेरा निष्पादन ठीक हो रहा था और बाद में मैं आश्वस्त हो गया। विकेट काफी अच्छा था और मैंने कुछ अच्छे शॉट खेले। मुझे कभी कोई दबाव महसूस नहीं होता क्योंकि मुझे लगता है कि मेरे पास बॉक्स की भरपाई करने की क्षमता है”।

ALSO READ: LSG vs RCB, IPL 2022 Eliminator: चोटिल होने के बावजूद दर्द में खेले हर्षल पटेल ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेय

आईपीएल 2021 में ना चुने जाने का छल्का दर्द

मैच में बने 16 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रजत पाटीदार और हेजलवुड ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, हार कर भी केएल राहुल ने रचा इतिहास

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) में आगे कहा कि

“मैं अपने क्लब के लिए 2021 आईपीएल खेलने के बाद व्यस्त था। मुझे 2021 के आईपीएल के बाद नहीं चुना गया था, लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं था”।

ALSO READ: LSG VS RCB Eliminator: “अगर वो नहीं होता तो हम आईपीएल फाइनल के इतने करीब नहीं होते” लखनऊ पर जीत के बाद फाफ डू प्लेसिस ने बांधे इस खिलाड़ी के तारीफों के पूल