अगस्त में सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, अब सिर्फ इतने में मिल जायेगी भरी हुई टंकी
अगस्त में सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, अब सिर्फ इतने में मिल जायेगी भरी हुई टंकी

सिलेंडर धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल 1 अगस्त यानी की आज मुंबई से दिल्ली तक एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती हुई है। बता दें कि यह कटौती सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडर पर ही की गई है। खबरों की मानें तो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 36 रुपए की कटौती हुई है, जिसके बाद अब दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1976 .50 रुपए में मिलेगा।

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में हुई कटौती

बता दें कि पहले इस सिलेंडर की कीमत ₹2012 थी। जिसमें 6 जुलाई को कटौती की गई थी। तब कमर्शियल सिलेंडर का दाम ₹2021 था। जिसको कम करके ₹2012 किया गया था। वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में ₹1053 है।

इससे पहले 19 मई को सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई थी। तब इसकी कीमत ₹1003 से बढ़ाकर ₹1053 कर दिया गया था। वहीं कोलकाता में एलपीजी का दाम ₹1079 है और मुंबई में ₹1052 तो चेन्नई में ₹1068 है।

एक साल में बढ़ें इतने रसोई गैस के दाम

रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली में पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर में लगभग 219 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि एक साल पहले जहां घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये थी, वहीं अब बढ़कर 1053 रुपये हो गई है। बीते महीने 19 मई को 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में 4 रुपये का इजाफा हुआ था। वहीं 22 मार्च को भी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

ऐसे बढ़े गैस सिलेंडर के दाम

आपको बता दें कि 01 मार्च 2014 को सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 410.50 रुपये थी। वही एक साल बाद साल 2015 में बढ़कर 610 रुपये हो गई। साल 2016 में क्रूड की घटती कीमतों से घरेलू गैस की कीमत 513.50 रुपए हो गई।

वहीं साल 2017 में दाम बढ़कर 737.50 रुपये हो गया। इस साल के मार्च में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 899 रुपये थी। जो कि अब बढ़कर 1053 रुपये हो गई है।

ALSO READ:सरसों तेल ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 56 रुपए सस्ता हुआ सरसों का तेल, जानें ताजा दाम

Published on August 2, 2022 4:21 pm