लीजेंड्स लीग के पहले मैच में भिड़ेंगे वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर, जानिए क्या होगी दोनों की प्लेइंग इलेवन
लीजेंड्स लीग के पहले मैच में भिड़ेंगे वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर, जानिए क्या होगी दोनों की प्लेइंग इलेवन

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीज़न (Legends League Cricket 2022) 17 अक्टूबर से शुरु होना है. इस लीग में पहला मैच वीरेंद्र सहवाग(Virendra Sehwag) की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स और गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) की कप्तानी वाली इंडियन कैपिल्स के बीच खेला जाएगा.

इस मैच को ईडन गार्डन, कोलकत्ता में खेला जाएगा. पिछले साल की तरह इस बार भी फैंस इन लीग के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. इस पहले मैच में दोनों ही टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ दिखाई देंगी, आइए जानते हैं.

इंडियन कैपिटल्स

गौतम गंभीर वाली इस टीम में आपको सबसे पहले ओपनिंग पर खुद कप्तान गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) दिखाई देंगे. वहीं, उनके साथ ओपनिंग की ज़िम्मेदारी लियाम प्लंकेट(Liam plunkett) संभालेंगे. नंबर तीन पर मशरफे मुर्तज़ा दिखाई देंगे.

इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में नंबर चार पर जैक कैलिस दिखाई देंगे. नंबर पांच पर रवि बोपारा, नंबर छह पर दिनेश रामदीन दिखाई देंगे. इसके बाद नंबर सात पर रॉस टेलर फिनिशर के तौर पर दिखेंगे.

गेंदबाज़ी की ज़िम्मा संभालते हुए सबसे पहले मिचेल जॉनसन, अजंता मेंडिस, प्रवीन तांबे और पंकज सिंह दिखाई देंगे.

इंडियन कैपिटल की संभावित प्लेइंग इलेवन

गौतम गंभीर(कप्तान), लियाम प्लंकेट, मशरफे मुर्तज़ा, जैक कैलिस, रवि बोपारा, दिनेश रामदीन, रॉस टेलर, मिचेल जॉनसन, अजंता मेंडिस, प्रवीन तांबे, पंकज सिंह.

गुजरात जायंट्स

वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली इस टीम में सबसे पहले ओपनिंग पर धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग दिखेंगे. उनके साथ क्रिस गेल ताबड़तोड़ करने के लिए दिखाई देंगे. वहीं, नंबर तीन पर लेंडल सिमंस.

मिडिल ऑर्डर में सबसे पहले नंबर चार पर पार्थिव पटेल, नंबर पांच पर मनविंदर बिस्ला, नंबर छह पर स्टुअर्ट बिन्नी, और नंबर सात पर केविन ओबरॉन दिखाई देंगे.

गेंदबाज़ी में ज़िम्मेदारी लेते हुए सबसे पहले मिचेल मैक्लेनधन, अशोक डिंडा, जोगिंदर शर्मा और ग्रीम स्वान दिखाई देंगे.

गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

वीरेंद्र सहवाग(कप्तान), क्रिस गेल, लेंडल सिमंस, पार्थिव पटेल, मनविंदर बिस्ला, स्टुअर्ट बिन्नी, केविन ओबरॉन, मिचेल मैक्लेनघन, जोगिंदर शर्मा, ग्रीम स्वान.

Published on September 15, 2022 11:18 pm