वेस्टइंडीज दौरे के बीच टीम इंडिया में बीसीसीआई ने दी इस खिलाड़ी को जगह, निकोलस पूरन की टीम में मची खलबली
वेस्टइंडीज दौरे के बीच टीम इंडिया में बीसीसीआई ने दी इस खिलाड़ी को जगह, निकोलस पूरन की टीम में मची खलबली

इन दिनों इडिंया टीम, वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI) पर हैं, जहां टीम को 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है. टीम वनडे सीरीज़ में शुरुआत क दो मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर चुकी है. वहीं, टी20 सीरीज़ के लिए टीम में एक ऐसे धुआंधार स्पिनर की वापसी हुई है, जिसे देखकर विपक्षी खेमे में खलबली मच गई है. इस फिरकीबाज़ ने वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भर ली है. गेंदबाज़ ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया से साझा की है.

ये गेंदबाज़ टीम में लेगा एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kuldeep yadav 🇮🇳 (@kuldeep_18)

हम बात कर रहें हैं टीम के स्टार चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव(KULDEEP YADAV) की. कुलदीप यादव लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 स्क्वाड में शामिल किया गया है. इस दौरे के लिए कुलदीप रवाना हो चुके हैं.

उन्होंने इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो बैग पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए कुलदीप यादव(KULDEEP YADAV) ने लिखा,

‘जल्द ही मिलते हैं कैरेबियन. मैं अपने साथियों से जुड़ने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकता.’

ALSO READ: धवन vs रोहित vs सहवाग : वनडे में टीम इंडिया के लिए कौन-सा ओपनर रहा सबसे खतरनाक, देखें किसने बनाए सबसे ज्यादा रन और शतक

चोट के चलते हुए थे टीम से बाहर

Kuldeep Yadav

बता दें, कुलदीप यादव(KULDEEP YADAV) को चोट के चलते टीम से बाहर होना पड़ा था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज़ से पहले वो चोटिल हो गए थे. वेस्टइंडीज दौरे के लिए उन्हें लेकर शंका बनी हुई थी कि वो टीम में खेलेंगे या नहीं. अब कुलदीप पूरी तरह फिट हो चुके हैं और टीम में खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में खेलते हुए 14 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए थे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंडियन टी20 स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: विराट कोहली के लिए मुसीबत बना ये खिलाड़ी, नंबर 3 पर कर रहा है VIRAT KOHLI से बेहतर बल्लेबाजी