भारतीय टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों की समस्याओं से जूझ रही है। इस समय जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं, जिनकी कमी हाल ही में भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान महसूस भी हुई थी। अब इस बीच इन चोटिल खिलाड़ियों में केएल राहुल की वापसी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
जल्द एनसीए पहुंचेंगे केएल राहुल
दरअसल केएल राहुल को आईपीएल के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वें आईपीएल से बाहर हो गए थे। इसके बाद वें लंदन अपने पैर की सर्जरी कराने भी गए थे। जो कि सफल हुई थी। अब इसी बीच खबर आ रही है कि केएल राहुल 13 जून को बैंगलोर स्थित एनसीए रिहेब करने पहुंच सकते हैं।
जहां एनसीए के हेड वीवीएस लक्ष्मण की निगरानी में रिहेब करेगें। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि केएल राहुल इस साल एशिया कप तक टीम इंडिया के लिए वापसी कर लेंगे। यदि ऐसा होता है टीम इंडिया के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी होगी।
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं केएल राहुल
आपको बता दें कि भले ही केएल राहुल इस समय चोट के कारण मैदान से दूर हों, लेकिन इस समय वें अपने बल्ले के फॉर्म से भी दूर चल रहे हैं। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्राॅफी में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। वें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती दो मैच वह खेले और टीम के उपकप्तान थे। लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और उपकप्तानी से भी हटा दिया गया।
इसके अलावा केएल राहुल पिछले साल वर्ल्ड कप से पहले ही टीम में ग्रोइन इंजरी की सर्जरी के बाद टीम में लौटे थे। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। फिर टी20 वर्ल्ड कप में भी वह अपनी बल्लेबाजी के लिए काफी ट्रोल हो रहे थे।
इसके बाद बांग्लादेश सीरीज में भी उनका वनडे सीरीज में खास प्रदर्शन नहीं दिखा और टी20 में उनका प्रदर्शन खराब था। जिसके कारण वह टीम से बाहर हो गए थे।