केकेआर ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, टीम पर बोझ बने इस खिलाड़ी को श्रेयस अय्यर ने दिखाया बाहर का रास्ता
केकेआर ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, टीम पर बोझ बने इस खिलाड़ी को श्रेयस अय्यर ने दिखाया बाहर का रास्ता

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 62वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच कुछ देर में शुरू हो जायेगा। आईपीएल का ये महत्वपूर्ण मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे ( Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा। मैच से पहले टॉस के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) और सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) के कप्तान केन विलियमसन ( Kane Williamson) टॉस के लिए मौजूद हुए, जिसमे टॉस का सिक्का उछला और गिरा केकेआर के पक्ष में श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

टॉस का मिलेगा फायदा?

28129c53 kkr vs srh head to head 1

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे (Maharashtra Cricket Association Stadium) के मैदान पर हुए अभी तक हुए मैच में ये देखा गया है कि टॉस का जीतना या हराना किसी टीम के बहुत ज्यादा पक्ष में नही गया है। हालांकि इस मैदान पर हवा और ओस दोनो का प्रभाव रहता है। महाराष्ट्र के इस मैदान पर हवा से गेंदबाजी कुछ प्रभावित होती, पिछले कई मैच में देखने को मिली है, जिसके बाद दूसरी पारी में कुछ ओस भी रहती है।

सनराइजर्स को चाहिए जीत, KKR भी है तैयार

srh vs kkr

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 11 मैच में 5 जीत और 10 अंक के साथ सातवें और केकेआर की टीम 12 मैच में 5 जीत और 10 अंक के साथ 6वें स्थान पर है। केकेआर प्ले ऑफ से बाहर है, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद अगर आज का मैच जीत लेती हैं, तब जीत की राह बरकरार रख सकती है। अगर SRH आज का मैच हार जाती है, तब प्ले ऑफ तक जाना मुश्किल हो सकता है।

ALSO READ: Asia Cup 2022: टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, अकेले जीता देता ट्रॉफी

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन ( Sunrisers Hyderabad Playing 11) :

(Playing XI): Abhishek Sharma, Kane Williamson(c), Rahul Tripathi, Aiden Markram, Nicholas Pooran(w), Shashank Singh, Washington Sundar, Marco Jansen, Bhuvneshwar Kumar, T Natarajan, Umran Malik

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन ( KKR Playing 11)

(Playing XI): Venkatesh Iyer, Ajinkya Rahane, Nitish Rana, Shreyas Iyer(c), Sam Billings(w), Rinku Singh, Andre Russell, Sunil Narine, Umesh Yadav, Tim Southee, Varun Chakaravarthy

ALSO READ: “अगर उमरान मलिक पाकिस्तान में होता तो अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल लिया होता”

Published on May 14, 2022 7:12 pm