KANE WILLIAMSON

केन विलियमसन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज कल से शुरू हो रही है. पहला मैच न्यूजीलैंड के वेलिंगटन शहर में भारतीय समय अनुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 और एकदिवसीय सीरीज खेलना है. दोनो ही सीरीज में तीन-तीन मैच होने हैं. टी20 टीम की अगुवाई हार्दिक पंड्या कर रहे हैं और एकदिवसीय मैचों में कप्तानी शिखर धवन करेंगे. इस बीच केन विलियमसन ने सुर्याकुमार यादव के खेल पर बड़ी बात बोली है.

केन विलियमसन ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कही ये बात

न्यूजीलैंड के कप्तान और दुनिया के एक ऑफ द बेस्ट बल्लेबाज केन विलियमसन ने कहा है कि,

‘सूर्या के खिलाफ़ गेंदबाज़ी करना एक बड़ा चैलेंज होगा, जैसा कि हमने पूरे विश्वकप में देखा. सूर्या इस समय दुनिया के बेस्ट T20 बल्लेबाज़ हैं. वो अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, सूर्या को गेंदबाज़ी करना इस सीरीज़ में सिर्फ हमारे नए गेंदबाज़ों के लिए ही नहीं. बल्कि टीम के अनुभवी गेंदबाज़ों के लिए भी बहुत मुश्किल रहने वाला है. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट की यही खूबसूरती है, आपको बेस्ट खिलाड़ियों के सामने खेलना होता है.’

सुर्या का फाॅर्म है शानदार

सूर्यकुमार यादव यादव ने टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. सूर्यकुमार ने टी20 विश्व कप के टूर्नामेंट में 6 मैच खेला था, जिसमें उनके बल्ले से 239 रन निकले थे. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़ा था. सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 इंटरनेशनल में नम्बर वन क्रिकेटर हैं. इस साल उन्होंने एक हजार से ज्यादा रन बनाया है.

ALSO READ: NZ vs IND: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 से पहले आई बुरी खबर, इस वजह से रद्द हो सकता है पहला टी20 मैच

कैसी है भारतीय टीम

टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.

वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.

ALSO READ: भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की इस हरकत पर आग बबूला हुए पूर्व कोच रवि शास्त्री, कह दी बेहद चुभने वाली बात