Jacques Kallis

दक्षिण अफ्रीका और विश्व के महान हरफ़नमौला खिलाड़ी जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने एक बड़ी घोषणा की है. जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने आगामी आईपीएल के चैंपियन का नाम बता दिया है. आप से बता दे कि 31 मार्च से आईपीएल का 16 सीजन शुरू होगा. इसके पहले मैच में हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होगी. अब आइए जानते हैं दिग्गज हरफ़नमौला खिलाड़ी जैक कैलिस ने क्या एलान किया है.

इन 2 टीमों के बीच खेला जायेगा फाइनल, ये टीम जीतेगी ट्रॉफी -(Jacques Kallis)

जैक कैलिस (Jacques Kallis) एक साक्षात्कार में आए हुए थे, जिसमें उनसे पूछा गया कि आपके हिसाब से आईपीएल का टाइटल इस बार कौन सी टीम जीतेगी. जैक कैलिस ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा यह भविष्यवाणी करना हमेशा मुश्किल होता है कि कौन सी टीमें आईपीएल प्लेऑफ में जा रही हैं क्योंकि टीमें इतनी समान रूप से मेल खाती हैं, लेकिन मुझे इस साल लग रहा है कि यह मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने जा रहा है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स कप लेने जा रही है.’

दिल्ली कैपिटल्स नही जीती एक भी टाइटल

आप से बता दें कि आईपीएल के इतिहास में तीन टीमें ऐसी हैं जिन्होंने कभी भी आईपीएल का टाइटल नही जीता है. उसमे दिल्ली कैपिटल्स भी एक टीम है. दिल्ली कैपिटल्स पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जानी जाती थी और उसके कप्तान वीरेंद्र सहवाग थे. हालांकि साल 2020 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फाइनल तक सफर तय किया था लेकिन चैंपियन नही बन पाई थी.

कैसी है दिल्ली कैपिटल्स की टीम

ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नॉर्खिया, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, सरफराज अहमद, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, खलील अहमद, लुंगी एन्गिडी, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, मुस्तिफिजुर रहमान, और विकी ओस्तवाल, इशांत शर्मा , फिल साल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, राइली रूसो

ALSO READ:IPL से इन 5 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, रातों-रात मिली शोहरत पर आज जी रहे गुमनामी जिंदगी

Published on March 31, 2023 7:23 am