SOURAV GANGULY ON ROHIT SHARMA AND RAHUL DRAVID

बीते रविवार को भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आॅस्ट्रेलिया के विरूध्द 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को काफी ट्रोल किया जा रहा है। खासतौर पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ को साथ ही दोनों को हटाने की भी मांग की जा रही है। इसी बीच बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपना बयान दिया।

सोशल मीडिया ने बनाया दबाव

इस हार के बाद हर कोई निराश हो रहा है और टीम को लेकर सवाल खड़ा रहा है। इसी बीच बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे से बात करते हुए इन सब विवाद को लेकर अपनी राय दी। जहां उन्होंने अपने बयान से दोनों का बचाव किया।

गांगुली ने इंडिया टुडे पर कहा,

‘यह सिलेक्टर्स का काम है, लेकिन सोशल मीडिया किस तरह से दबाव बनाता है। दो साल पहले विराट कोहली खुद टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते थे। अगर आप मुझसे पूछते कि उनकी जगह कौन भारत का टेस्ट कप्तान होना चाहिए और कौन कोच होना चाहिए, तो मैं सीधा नाम रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का ही लूंगा।’

विश्व कप तक नहीं होना चाहिए भारतीय टीम में बदलाव

सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई है कि वें कम से कम इस विश्व कप के अंत तक कोई बदलाव नहीं चाहते। गांगुली ने कहा,

‘मुझे लगता है कि कम से कम वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया में बदलाव नहीं किया जाना चाहिए। वर्ल्ड कप के बाद क्या करना है, इसको लेकर रोहित शर्मा के दिमाग में क्या है, मैं नहीं जानता हूं। मुझे अभी लगता है कि भारत के पास बेस्ट कप्तान और बेस्ट कोच है और मैं दोनों को आने वाले समय लिए बेस्ट ऑफ लक विश करता हूं।’

गौरतलब है कि यह साल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी अहम रहने वाला है। इस साल 12 साल के बाद भारत में विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है।

पहली बार भारत पूरी तरह से विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है जो कि काफी खास रहने वाला है। जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि भारतीय टीम को इस साल विश्व कप जीतना चाहिए।

ALSO READ: एशिया कप में भारत ने बॉस की तरह की शुरुआत, मात्र 32 गेंदों में जीता मैच, श्रेयांका पाटिल ने सिर्फ 2 रन देकर झटके 5 विकेट