IPL 2023 AUCTION

भारत में दो साल बाद घरेलू क्रिकेट अपने पुराने रूप में लौटा पाए हैं। दो साल बाद भारत में घरेलू क्रिकेट के सभी टूर्नामेंट आयोजित हो रहे हैं। इन दिनों घरेलू क्रिकेट का एकदिवसीय टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी चल रही है। जहां भारत के कई युवा क्रिकेटर अपने हुनर का परिचय दे रहे हैं और दमदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

यह खिलाड़ी अगले महीने कोच्चि में होने वाले आईपीएल ऑक्शन में अपने ऊपर बड़ी बोली लगवाना चाहेंगे। आज हम इस लेख में ऐसे ही तीन अनकैप्ड क्रिकेटरों के बारे में बताने वाले जिन पर आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल खोलकर पैसा खर्च करना चाहेगी।

एन जगदीशन

एन जगदीशन पिछले दो हफ्तों में भारतीय घरेलू क्रिकेट में सबसे बड़ा नाम उभर कर सामने आया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट की पिछले मैचों की पारियों में 5 शतक लगाए हैं। वें अपने प्रदर्शन सभी का ध्यान आकर्षित कर चुके हैं।

इस आईपीएल सीजन के पहले उन्हें उनकी पुरानी आईपीएल टीम सीएसके ने रिलीज भी कर दिया है, जिसके बाद इस साल आईपीएल ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लगने की संभावना जताई जा रही है।

शम्स मुलानी

शम्स मुलानी घरेलू क्रिकेट में मुंबई के उभरते हुए स्पिन गेंदबाज़ है। वह बाएं हाथ के स्पिनर है। वें पिछले कई सालों से घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी दमदार प्रदर्शन किया था और वें अब घरेलू क्रिकेट 200 से भी ज्यादा विकेट ले चुके हैं।

इसके अलावा वें अपने बल्ले से 1500 से अधिक रन भी बना चुके हैं। जो उनके आलराउंडर होने का परिचय देता है। इस बार होने आईपीएल ऑक्शन में उन पर फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकते हैं।

ALSO READ: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने बदला नियम, इन टीमों ने किया क्वालीफाई, 2024 में इन बदलाव के साथ खेला जायेगा टूर्नामेंट

विष्णु विनोद

विष्णु विनोद केरल के दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर है। वह अपने टी20 क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वें अब तक घरेलू टी20 क्रिकेट में 140.8 स्टाईक रेट से 1200 से अधिक रन बना चुके हैं।

वें अपनी टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में कई मैच जिताऊ पारी खेल चुके हैं। यही कारण है कि इस साल होने वाले आईपीएल ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लग सकती है।

ALSO READ: एबी डिविलियर्स से तुलना पर भड़के Suryakumar Yadav कहा मुझे मिस्टर 360 नहीं बल्कि इस नाम से पुकारें लोग

Published on November 22, 2022 1:44 pm